जामिया मिलिया इस्लामिया में 306 पदों पर भर्ती, असिस्टेंट प्रोफेसर और गेस्ट फैकल्टी के लिए ऑफलाइन आवेदन जारी

जामिया मिलिया इस्लामिया ने 306 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन ऑफलाइन होंगे। चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू से होगा। अंतिम तिथि 14 जुलाई 2025 है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 9 July 2025, 4:16 PM IST
google-preferred

New Delhi: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर हम लेकर आएं हैं। जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (JMI) ने दिल्ली में कुल 306 पदों पर भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये भर्तियां असिस्टेंट प्रोफेसर और गेस्ट फैकल्टी के पदों के लिए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 86 और गेस्ट फैकल्टी के लिए 220 पद उपलब्ध हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 जुलाई 2025 से शुरू होकर 14 जुलाई 2025 तक चलेगी। उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

फीस और सैलरी
बता दें कि असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपए और गेस्ट फैकल्टी पद के लिए 300 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। सैलरी की बात करें तो असिस्टेंट प्रोफेसर को 89,435 रुपए मासिक और गेस्ट फैकल्टी को 50,000 रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा। उम्र सीमा के संबंध में कोई विशेष सूचना जारी नहीं की गई है।

शैक्षिक योग्यता
योग्यता के लिहाज से उम्मीदवारों के पास पद के अनुसार विभिन्न डिग्रियां होनी चाहिए जैसे बी.आर्क, बी.एड, बीडीएस, बी.टेक/बीई, एमबीबीएस, डिप्लोमा, बीयूएमएस, बीएफए, एमए, एम.आर्क, एम.एड, एमएससी, एमई/एम.टेक, एमबीए/पीजीडीएम, पीजी डिप्लोमा, एम.फिल/पीएचडी, मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी, एमएस/एमडी, एमएफए, एम.डेस, बीएस, एम.प्लान आदि।

कैसे होगा चयन
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू शामिल हैं। उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म पूरी तरह भरकर स्वयं सत्यापित (self-verified) दस्तावेजों के साथ निम्न पते पर भेजना होगा:

आवेदन फॉर्म भेजने के लिए पता
भर्ती और पदोन्नति (गैर-शिक्षण) अनुभाग, द्वितीय तल, रजिस्ट्रार कार्यालय, जामिया मिलिया इस्लामिया, मौलाना मोहम्मद अली जौहर मार्ग, जामिया नगर, नई दिल्ली-110025।

भर्ती का उद्देश्य
जामिया मिलिया इस्लामिया की यह भर्ती प्रक्रिया शिक्षण गुणवत्ता को बेहतर बनाने और अनुभवी शिक्षकों को विश्वविद्यालय में शामिल करने के उद्देश्य से की जा रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार समय रहते आवेदन करें ताकि वे इस महत्वपूर्ण अवसर का लाभ उठा सकें। आवेदन की अंतिम तिथि 14 जुलाई 2025 है, जिसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

इस भर्ती से विश्वविद्यालय में शिक्षण व अकादमिक स्तर में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है, जो विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करने में सहायक होगा। अगर आपको इस भर्ती की पूरी जानकारी चाहिए या आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना है, तो जामिया मिलिया इस्लामिया की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

Location : 

Published :