Railway Jobs 2025: रेलवे में 10वीं पास के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, इन पदों पर निकली 2418 भर्ती, जानें पूरी प्रक्रिया

Central Railway ने 10वीं पास युवाओं के लिए 2418 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती शुरू की है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 11 सितंबर 2025 रखी गई है। आवेदन प्रक्रिया और योग्यता से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 15 August 2025, 11:53 AM IST
google-preferred

New Delhi: सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने युवाओं के लिए सुनहरा अवसर प्रदान किया है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC), सेंट्रल रेलवे ने वर्ष 2025 के लिए 2418 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत विभिन्न ट्रेड्स में अप्रेंटिसशिप के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। यह भर्ती उन युवाओं के लिए खास मौका है, जो 10वीं पास हैं और रेलवे में करियर बनाना चाहते हैं।

आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तिथि

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 11 सितंबर 2025 शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल RRC Central Railway की आधिकारिक वेबसाइट www.rrccr.com के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।

जानिए किन पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 2418 अप्रेंटिस पद भरे जाएंगे। चयनित उम्मीदवारों को रेलवे वर्कशॉप्स और डिपार्टमेंट्स में ट्रेनिंग दी जाएगी।

योग्यता और शैक्षणिक पात्रता

उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं (या 12वीं) पास होना आवश्यक है।

इसके अलावा, संबंधित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (NTC) का होना भी अनिवार्य है, जो कि NCVT द्वारा मान्यता प्राप्त हो।

Railway Jobs 2025

सेंट्रल रेलवे ने निकाली अप्रेंटिस पदों पर भर्ती

उम्मीदवारों की आयु सीमा

न्यूनतम आयु: 15 वर्ष

अधिकतम आयु: 24 वर्ष

आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी-

SC/ST को 5 वर्ष,

OBC को 3 वर्ष,

दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट।

ये होगा आवेदन शुल्क

जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को ₹100 का आवेदन शुल्क देना होगा।

SC/ST, महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है।

कैसे करें आवेदन?

आधिकारिक वेबसाइट www.rrccr.com पर जाएं।

Online Applications सेक्शन में जाकर लिंक पर क्लिक करें।

रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करके जरूरी जानकारी भरें।

मांगे गए दस्तावेज़ों की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें।

निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें।

सबमिट करने से पहले फॉर्म की जांच करें और एक प्रिंट आउट निकाल लें।

जानिए क्या होगी चयन प्रक्रिया

अप्रेंटिसशिप के लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा, जो 10वीं और ट्रेड सर्टिफिकेट के अंकों के औसत पर निर्भर करेगी। कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू: 12 अगस्त 2025

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 11 सितंबर 2025 (शाम 5 बजे तक)

रेलवे में अप्रेंटिस के रूप में शामिल होने का यह एक सुनहरा अवसर है। योग्य उम्मीदवार समय रहते आवेदन करें और इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं। आवेदन प्रक्रिया सरल और पूरी तरह से ऑनलाइन है, जिससे देशभर के युवा इसमें आसानी से भाग ले सकते हैं।

Location :