MP Police Bharti 2025: 500 पदों पर सुनहरा मौका, जानें योग्यता से लेकर परीक्षा तारीख तक सब कुछ!

MPESB ने पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर और सूबेदार के 500 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार 10 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 9 जनवरी 2026 से शुरू होगी। जानिए योग्यता, फीस और चयन प्रक्रिया से जुड़ी अहम जानकारी।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 29 October 2025, 10:50 AM IST
google-preferred

Bhopal: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने राज्य पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर (SI) और सूबेदार पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती के तहत कुल 500 पद भरे जाएंगे, जिनमें 472 पद सब इंस्पेक्टर और 28 पद सूबेदार के हैं।

आवेदन प्रक्रिया एमपीईएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें ताकि किसी भी त्रुटि से बचा जा सके।

आवेदन की अंतिम तिथि और अहम डेडलाइन

एमपी पुलिस एसआई और सूबेदार भर्ती के लिए आवेदन 10 नवंबर 2025 तक किए जा सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म में संशोधन करने का मौका 15 नवंबर 2025 तक मिलेगा। भर्ती की लिखित परीक्षा 9 जनवरी 2026 से शुरू की जाएगी।

युवाओं के लिए सुनहरा मौका, रेलवे ने एक बार फिर जारी की वैकेंसी, जल्द शुरू होंगे आवेदन

इस परीक्षा के माध्यम से राज्यभर से योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे, किसी भी प्रकार के ऑफलाइन आवेदन मान्य नहीं होंगे।

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री होना अनिवार्य है। आयु सीमा की बात करें तो आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष निर्धारित की गई है।

वहीं, आरक्षित वर्ग जैसे SC/ST/OBC/EWS श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी पात्रता की जांच करने के बाद ही आवेदन करें।

चयन प्रक्रिया

एमपी पुलिस एसआई और सूबेदार भर्ती की चयन प्रक्रिया चार चरणों में पूरी होगी। पहला चरण होगा प्रारंभिक परीक्षा (Prelims), जो 100 अंकों की होगी। इसके बाद उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा (Mains) देनी होगी। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा पास करेंगे, उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Test) के लिए बुलाया जाएगा।

अंतिम चरण में साक्षात्कार (Interview) आयोजित किया जाएगा। सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को अंतिम मेरिट लिस्ट में शामिल किया जाएगा और उसी के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क उम्मीदवार की श्रेणी के आधार पर अलग-अलग निर्धारित किया गया है। सामान्य (Unreserved) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹500 है, जबकि OBC/SC/ST/EWS (मूल निवासी) श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹250 शुल्क देना होगा।

पुलिस विभाग की विभागीय परीक्षा के लिए फीस अलग है सामान्य वर्ग के लिए ₹200 और आरक्षित वर्ग के लिए ₹100 तय की गई है। फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है, जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग।

परीक्षा तिथि और समय

एमपी पुलिस एसआई और सूबेदार भर्ती परीक्षा की शुरुआत 9 जनवरी 2026 से होगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक होगी।

पहली पाली के लिए रिपोर्टिंग समय सुबह 7:30 से 8:30 बजे तक और दूसरी पाली के लिए दोपहर 12:30 से 1:30 बजे तक तय किया गया है। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे निर्धारित समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें ताकि एंट्री से संबंधित किसी भी दिक्कत से बचा जा सके।

किन शहरों में होगी परीक्षा

एमपी पुलिस एसआई और सूबेदार भर्ती परीक्षा राज्य के कई प्रमुख शहरों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्रों में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रतलाम, रीवा, सागर, सतना, सीधी, अनूपपुर और उज्जैन शामिल हैं। उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड में उल्लिखित केंद्र पर ही परीक्षा देनी होगी। परीक्षा केंद्रों से संबंधित किसी भी बदलाव की जानकारी एमपीईएसबी की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने जारी की बंपर वैकेंसी, 1 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी, जानें कब तक सकते हैं आवेदन

कैसे करें आवेदन ?

उम्मीदवार सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं। वहां MP Police SI/Subedar Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें और पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें। उसके बाद लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए उसकी एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास सुरक्षित रखें।

Location : 
  • Bhopal

Published : 
  • 29 October 2025, 10:50 AM IST