

छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय ने स्पेशल एजुकेटर के 100 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन 13 अक्टूबर 2025 तक ऑफलाइन माध्यम से किए जा सकते हैं। नौकरी की बाकि डिटेल्स जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
छत्तीसगढ़ में स्पेशल एजुकेटर के पदों पर भर्ती (सोर्स- गूगल)
Raipur: छत्तीसगढ़ में शिक्षण क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य के लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) ने स्पेशल एजुकेटर के 100 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ये पद खास तौर पर उन उम्मीदवारों के लिए हैं, जो विशेष जरूरतों वाले बच्चों के साथ काम करने का जुनून रखते हैं और शिक्षा के क्षेत्र में कुछ नया करने की चाह रखते हैं।
स्पेशल एजुकेटर पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार 13 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑफलाइन माध्यम से होगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम दिन की भीड़ से बचने के लिए समय रहते आवेदन पत्र तैयार करके आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने जिले के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) कार्यालय में जमा कर दें।
इंजीनियर्स के लिए शानदार मौका; DRDO ने अप्रेंटिस के पदों पर निकाली भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डीएड (D.Ed), बीएड (B.Ed) या संबंधित विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर (Post Graduation) की डिग्री होनी जरूरी है। इसके अलावा, स्पेशल एजुकेशन से संबंधित आवश्यक सर्टिफिकेट और योग्यता भी उम्मीदवारों के पास होनी चाहिए।
आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष रखी गई है। हालांकि, सरकार के नियमों के अनुसार कुछ श्रेणियों को आयु सीमा में छूट भी मिलेगी। अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी, जबकि महिला उम्मीदवारों को 10 वर्ष की आयु सीमा में छूट का लाभ मिलेगा।
स्पेशल एजुकेटर पदों के लिए किसी प्रकार की परीक्षा या इंटरव्यू का आयोजन नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह से मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। मेरिट लिस्ट में उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता जैसे हायर सेकेंडरी, स्नातक, स्नातकोत्तर, डीएड या बीएड में प्राप्त अंकों के औसत को ध्यान में रखा जाएगा। जिन उम्मीदवारों का अकादमिक रिकॉर्ड बेहतर होगा, उन्हें चयन में प्राथमिकता दी जाएगी।
IGMCRI Recruitment: नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर जॉब ही जॉब, मौका हाथ से न जाने दें
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा और इसे सही तरीके से भरना होगा। इसके बाद यह आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने जिले के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में डाक से या व्यक्तिगत रूप से जमा करना होगा। आवेदन के साथ जरूरी दस्तावेज जैसे शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) और स्पेशल एजुकेशन से संबंधित प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा।