जूनियर असिस्टेंट से लेकर सुपरिटेंडेंट तक, CBSE ने 124 पदों पर भर्ती की घोषणा; जानें अप्लाई का आसान तरीका

CBSE ने 124 नॉन-टीचिंग पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार 22 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। सिलेक्शन टियर 1 और टियर 2 परीक्षा के माध्यम से होगा, कुछ पदों पर इंटरव्यू भी लिया जाएगा।

Updated : 5 December 2025, 10:33 AM IST
google-preferred

New Delhi: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने नॉन-टीचिंग कैटेगरी में 124 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इच्छुक उम्मीदवार CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 2 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2025 है। इस भर्ती अभियान के तहत असिस्टेंट सेक्रेटरी, सुपरिटेंडेंट, जूनियर असिस्टेंट, जूनियर अकाउंटेंट और अन्य पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है।

पदों के अनुसार योग्यता अलग-अलग

CBSE नॉन-टीचिंग पदों के लिए योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग तय की गई है। कुछ पदों के लिए 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, जबकि कई पदों पर ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 55 प्रतिशत अंक जरूरी हैं। अकाउंट और फाइनेंस से जुड़े पदों के लिए कॉमर्स, इकोनॉमिक्स, फाइनेंस, CA, ICWA या MBA की डिग्री मांगी गई है। वहीं, हिंदी से संबंधित पदों के लिए हिंदी में मास्टर्स डिग्री अनिवार्य है।

JOb News: इंजीनियर्स के लिए खुशखबरी! HPCL ने कई पदों पर जारी की वैकेंसी, जानिये नौकरी की फुल अपडेट

जूनियर असिस्टेंट और अकाउंटेंट पदों के लिए टाइपिंग स्पीड भी निर्धारित की गई है। अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड आवश्यक है। इससे यह सुनिश्चित होता है कि भर्ती होने वाले उम्मीदवार प्रशासनिक कार्यों में दक्ष हों।

आयु सीमा और छूट

CBSE नॉन-टीचिंग पदों के लिए आयु सीमा 18 से 35 साल तय की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्गों को सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी। इससे SC, ST, OBC और अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार भी इस भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।

CBSE Recruitment

आवेदन अभी करें (फोटो सोर्स- गूगल)

सिलेक्शन प्रक्रिया

CBSE की सिलेक्शन प्रक्रिया में टियर 1 और टियर 2 परीक्षा शामिल हैं। दोनों परीक्षाएं MCQ फॉर्मेट में होंगी। कुछ पदों पर इंटरव्यू भी लिया जा सकता है। वहीं, कुछ पदों के लिए सीधा चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

टियर 1 परीक्षा 450 अंकों की होगी और इसका समय 2 घंटे है। इसमें GK, करंट अफेयर्स, रीजनिंग, मैथ्स, हिंदी, इंग्लिश और कंप्यूटर से प्रश्न पूछे जाएंगे। टियर 2 परीक्षा भी 2 घंटे की होगी और इसमें इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था, संविधान, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, करंट अफेयर्स और इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन शामिल होंगे।

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क आरक्षित वर्गों (SC/ST/PwBD/महिला/एक्स सर्विसमैन) के लिए 250 रुपए निर्धारित किया गया है। वहीं, अनारक्षित (General/OBC/EWS) उम्मीदवारों के लिए शुल्क 1750 रुपए रखा गया है। CBSE कर्मचारियों को किसी प्रकार का शुल्क जमा नहीं करना होगा।

Govt Jobs: दिल्ली मेट्रो में बिना परीक्षा सीधे इंटरव्यू से नौकरी, जानिए कौन कर सकता है आवेदन?

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार CBSE की वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर Recruitment सेक्शन खोलें। वहां Junior Assistant and Superintendent 2025 लिंक चुनें और रजिस्ट्रेशन करें। फॉर्म भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें, निर्धारित शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें। आवेदन करने के बाद उसका प्रिंट आउट अवश्य सुरक्षित रखें।

CBSE की यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है जो केंद्रीय शिक्षा बोर्ड में स्थायी और प्रतिष्ठित नॉन-टीचिंग पद पर कार्य करना चाहते हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं, ताकि अंतिम तिथि से पहले उनकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो सके।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 5 December 2025, 10:33 AM IST