बॉम्बे हाई कोर्ट भर्ती 2025: क्लर्क से चपरासी तक 2381 पद, जल्द करें आवेदन; जानें पूरी डिटेल

बॉम्बे हाई कोर्ट ने क्लर्क, चपरासी, ड्राइवर और स्टेनोग्राफर सहित 2381 पदों पर भर्ती निकाली है। 7वीं पास से ग्रेजुएट उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर। उम्र सीमा, वेतन और आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी यहां।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 17 December 2025, 8:42 AM IST

Mumbai: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने विभिन्न पदों पर कुल 2381 भर्तियों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती अभियान के तहत क्लर्क, चपरासी (प्यून), ड्राइवर और स्टेनोग्राफर समेत कई अहम पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। खास बात यह है कि इस भर्ती में 7वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से शुरू हो चुकी है।

किन पदों पर होगी भर्ती

बॉम्बे हाई कोर्ट की इस भर्ती में कई अलग-अलग कैटेगरी के पद शामिल किए गए हैं ताकि अधिक से अधिक उम्मीदवारों को अवसर मिल सके। प्रमुख पदों में क्लर्क, प्यून/चपरासी, ड्राइवर और स्टेनोग्राफर शामिल हैं। हर पद के लिए योग्यता और जिम्मेदारियां अलग-अलग तय की गई हैं।

Govt Job News: BOI बैंक में निकली भर्तियां, आवेदन करने की अंतिम तारीख नजदीक, जानें नौकरी की सारी जानकारी

शैक्षणिक योग्यता

  • भर्ती में पद के अनुसार शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है।
  • कुछ पदों के लिए 7वीं या 10वीं पास होना जरूरी है।
  • कुछ पदों के लिए 12वीं पास या ग्रेजुएशन की योग्यता मांगी गई है।
  • क्लर्क और स्टेनोग्राफर जैसे पदों के लिए उम्मीदवार को कंप्यूटर का ज्ञान, टाइपिंग स्किल और शॉर्टहैंड का अनुभव होना आवश्यक हो सकता है।
  • इसके अलावा उम्मीदवारों को मराठी और अंग्रेजी भाषा का सामान्य ज्ञान भी होना चाहिए।

आयु सीमा

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 38 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स- इंटरनेट)

वेतनमान और सुविधाएं

चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार आकर्षक वेतन दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार, क्लर्क और स्टेनोग्राफर जैसे पदों पर लगभग 29,000 रुपये से लेकर 92,000 रुपये प्रतिमाह तक वेतन मिल सकता है। इसके अलावा कर्मचारियों को सरकारी भत्तों और अन्य सुविधाओं का भी लाभ मिलेगा, जिससे यह नौकरी और भी आकर्षक बन जाती है।

आवेदन शुल्क

  • इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क लगभग 1000 रुपये रखा गया है।
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क में छूट हो सकती है।
  • फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

  • बॉम्बे हाई कोर्ट भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है।
  • सबसे पहले उम्मीदवार बॉम्बे हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट bombayhighcourt.nic.in पर जाएं।
  • वहां भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जरूरी जानकारी भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

US Work Permit Rules में बड़ा झटका: हर बार नया आवेदन, हजारों भारतीयों की नौकरी पर मंडराया संकट

क्यों है यह भर्ती खास

यह भर्ती इसलिए खास मानी जा रही है क्योंकि इसमें कम पढ़े- लिखे उम्मीदवारों से लेकर ग्रेजुएट युवाओं तक सभी के लिए अवसर है। अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो बॉम्बे हाई कोर्ट की यह भर्ती आपके लिए सुनहरा मौका साबित हो सकती है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 17 December 2025, 8:42 AM IST