वैष्णो देवी में भूस्खलन की दर्दनाक घटना, 6 श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि

जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी के यात्रा मार्ग पर भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा कटरा के पास अर्धकुंवारी मार्ग पर हुआ, जहां पहाड़ से अचानक मलबा गिरने से श्रद्धालु चपेट में आ गए।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 26 August 2025, 5:52 PM IST
google-preferred

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी के यात्रा मार्ग पर भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा कटरा के पास अर्धकुंवारी मार्ग पर हुआ, जहां पहाड़ से अचानक मलबा गिरने से श्रद्धालु चपेट में आ गए।

राहत और बचाव कार्य जारी

राहत और बचाव कार्य जारी है। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने वैष्णो देवी यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया है और श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें।

अधिकारियों के अनुसार, यह हादसा दोपहर करीब 3 बजे हुआ, जब क्षेत्र में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के कारण अचानक पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिरने लगे। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।  माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड और जिला प्रशासन द्वारा बचाव एवं राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी है। मौके पर जनशक्ति और मशीनरी तैनात की गई है, और घायलों को तुरंत कटरा स्थित अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

प्रशासन ने एहतियातन वैष्णो देवी यात्रा को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया है। पहले से ही हिमकोटि मार्ग सुबह से बंद था, लेकिन दोपहर 1:30 बजे तक पुराना मार्ग चालू था। हादसे के बाद अब दोनों मार्गों को बंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि हादसा उस जगह हुआ जो मंदिर से लगभग आधे रास्ते पर स्थित है – मंदिर तक जाने वाला मार्ग कुल 12 किलोमीटर लंबा है।

मौसम बना चुनौती

जम्मू क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है और भूस्खलन की घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मौसम सामान्य होने तक यात्रा न करें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।

प्रयागराज: गंगा पर बन रहे सिक्स लेन ब्रिज में बड़ा हादसा, नदी में गिरा पिलर, बाल-बाल बचे कर्मचारी

प्रशासन की अपील

श्रद्धालुओं को सलाह दी गई है कि वे श्राइन बोर्ड और प्रशासन की आधिकारिक सूचनाओं का ही अनुसरण करें, और बिना अनुमति यात्रा पर न निकलें।

Bijnor News: बिजनौर की “बृद्ध गौशाला अगवानपुर” में अव्यवस्थाओं का बोलबाला

Location : 
  • Jammu Kashmir

Published : 
  • 26 August 2025, 5:52 PM IST