

ईरान में तीन भारतीय नागरिकों के लापता होने का गंभीर मामला सामने आया है, पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर..
नई दिल्ली: ईरान में तीन भारतीय नागरिकों के लापता होने का गंभीर मामला सामने आया है, जिसके बारे में उनके परिजनों ने अपहरण का आरोप लगाया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, इस घटना ने न केवल उनके परिजनों को चिंतित कर दिया है, बल्कि भारतीय अधिकारियों को भी सक्रिय कर दिया है। लापता युवकों की पहचान पंजाब के संगरूर जिले के हुसनप्रीत सिंह, एसबीएस नगर के जसपाल सिंह और होशियारपुर के अमृतपाल सिंह के रूप में हुई है।
1 मई को ईरान की राजधानी तेहरान
ये तीनों युवक 1 मई को ईरान की राजधानी तेहरान पहुंचे थे, लेकिन उसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन युवकों ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचने की कोशिश में पंजाब के एक एजेंट के जरिए दुबई और ईरान होते हुए अपनी यात्रा शुरू की थी।
ईरान में उनके ठहरने की व्यवस्था..
एजेंट ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि वे सुरक्षित ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाएंगे और ईरान में उनके ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। लेकिन तेहरान पहुंचने के बाद इन तीनों का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया। परिजनों का दावा है कि अपहरणकर्ताओं की ओर से उन्हें एक वीडियो कॉल आई, जिसमें तीनों युवकों को रस्सियों से बांधा गया था और उनके गले पर चाकू रखा गया था।
इसके अलावा वीडियो और फोटो में उनके शरीर पर गंभीर चोट और खरोंच के निशान भी देखे गए। हुस्नप्रीत की मां ने बताया कि एजेंट ने उनसे मोटी रकम वसूली थी, लेकिन उन्हें वैध तरीके से ऑस्ट्रेलिया भेजने की बजाय 'डंकी रूट' के जरिए भेजा गया, जो कि अवैध रूट है। परिवार का यह भी कहना है कि अपहरणकर्ताओं ने एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है और यह रकम पाकिस्तानी बैंक खातों में जमा कराने को कहा गया है।
पंजाब सरकार से मदद की गुहार
शुरुआती दिनों में परिवार के सदस्य पीड़ितों से बात कर पाए, लेकिन 11 मई के बाद से कोई संपर्क नहीं हो पाया है। भारतीय दूतावास ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और तुरंत ईरानी अधिकारियों से संपर्क कर लापता युवकों को खोजने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। दूतावास ने अपने बयान में कहा कि वह लगातार परिवार के संपर्क में है और उन्हें हर अपडेट से अवगत कराता रहेगा। इस बीच, इन युवकों को भेजने वाले होशियारपुर के एजेंट के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एजेंट फरार है। परिवार अब पंजाब सरकार से मदद की गुहार लगा रहा है और मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल और सांसद डॉ. राजकुमार से मिलकर युवकों की सकुशल वापसी की मांग की है।
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब ईरान में भारतीय नागरिकों के लापता होने की घटना सामने आई है। इससे पहले भी तीन ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। हाल ही में अफ्रीकी देश नाइजर में पांच भारतीयों के अपहरण की खबर आई थी। इन घटनाओं से साफ है कि अवैध तस्करी और मानव तस्करी का नेटवर्क कितना खतरनाक और व्यापक होता जा रहा है।