

आतंकवाद और पाकिस्तान के कनेक्शन की पोल दुनिया के सामने खोलने के लिए सर्वदलीय डेलिगेशन आज यूएई के दौरे पर रवाना होगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खब़र
ऑपरेशन सिंदूर पर दुनिया में बात रखेगा भारत (Source-Google)
नई दिल्ली: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तानी साजिश और उसके बाद किए गए ऑपरेशन सिंदूर पर दुनिया को देश का रुख बताने के लिए सरकार का पहला सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल आज खाड़ी के देश UAE के दौरे पर निकलेगा। सरकार ने सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल बनाए हैं। इनमें से तीन प्रतिनिधिमंडलों में शामिल सांसदों और नेताओं को विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पाकिस्तान से प्रायोजित आतंकवाद और उस पर भारत के कड़े जवाबी कदम की जानकारी दी। बताया गया कि किन देशों में क्या मुद्दे उठाने हैं और कैसे भारत की बात को रखना है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रतिनिधिमंडल में शामिल सभी सदस्यों ने एक सुर में कहा कि यह किसी पार्टी की नहीं, पूरे देश की बात है। ऐसे में राजनीति पीछे छोड़ देनी चाहिए। डेलिगेशन में शामिल सपा सांसद राजीव राय ने कहा कि विदेश सचिव ने पहलगाम हमले से लेकर सैन्य संघर्ष रुकने तक की घटनाओं और पाकिस्तान की भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी है।
तृणमूल से अभिषेक बनर्जी फाइनल
सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में तृणमूल कांग्रेस से अभिषेक बनर्जी शामिल होंगे। पहले सरकार ने तृणमूल सांसद यूसुफ पठान का नाम रखा था, लेकिन उन्होंने नाम वापस ले लिया। वहीं, कांग्रेस की तरफ से जिन 4 नेताओं का नाम दिया गया था, उनमें से एक ही नेता को सरकार ने समिति में लिया है। सरकार ने कांग्रेस नेता शशि थरूर को डेलिगेशन पैनल में शामिल किया है, जबकि कांग्रेस की तरफ से उनका नाम नहीं दिया गया था।
देश सियासी तौर पर दिखा एकजुट
पहलगाम के आतंकी हमले के जवाब में शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर की सबसे बड़ी ताकत है कि इसको लेकर पूरा देश राजनीतिक तौर पर भी एकजुट नजर आ रहा है। भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन में अपना लक्ष्य बहुत ही सटीकता से हासिल किया और पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकवादियों के 9 बड़े ठिकानों को पूरी तरह से तबाह करने में सफलता पाई। आतंकवाद और पाकिस्तान के कनेक्शन की पोल दुनिया के सामने खोलने के लिए सर्वदलीय सात डेलिगेशन दुनिया के 33 देशों के दौरे पर जाने वाले हैं। बुधवार को पहला डेलिगेशन यूएई और दूसरा जापान के दौरे पर रवाना होगा।