

पीएम मोदी के दो टूक संदेश से पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की न्यूज़
पीएम मोदी (सोर्स-इंटरनेट)
नई दिल्ली: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया संबोधन से पाकिस्तान भड़क गया है। राजस्थान के बीकानेर में एक चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा कि भारत अब पुराने तरीके से जवाब नहीं देता और आतंकवादियों के साथ-साथ उन्हें पनाह देने वालों से भी सख्ती से निपटेगा। पीएम मोदी के इस दो टूक संदेश से पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया है।
पीएम मोदी (सोर्स-इंटरनेट)
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर पीएम मोदी की टिप्पणियों को "निराधार और गैरजिम्मेदाराना" बताया। पाकिस्तान ने भारत पर "आक्रामक बयानबाजी" का आरोप लगाया और कहा कि इससे क्षेत्रीय तनाव बढ़ सकता है। इस्लामाबाद ने भारत से संयम बरतने और कूटनीतिक शिष्टाचार बनाए रखने की अपील की।
OIC में भी पाकिस्तान का एजेंडा फेल
अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश में पाकिस्तान लगातार नाकाम रहा है। इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) जैसे मंचों पर भी पाकिस्तान को भारत विरोधी बयानबाजी के लिए समर्थन नहीं मिल रहा है। हाल ही में पाकिस्तान OIC के आपातकालीन सम्मेलन की मांग करने में भी सफल नहीं हो पाया, जो उसकी कूटनीतिक स्थिति में गिरावट को दर्शाता है।
पीएम मोदी ने दी थी सीधी और सख्त चेतावनी
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में साफ शब्दों में कहा था, "मेरी रगों में खून नहीं, बल्कि गरम सिंदूर बहता है। जो लोग हथियारों पर गर्व करते थे, वे आज मलबे में दबे हुए हैं। हमने आतंक के खिलाफ न्याय का नया रूप दिखाया है।" परमाणु बम की धमकियों को दरकिनार करते हुए उन्होंने कहा कि भारत अब किसी भी साजिश का मुंहतोड़ जवाब देगा।
संयुक्त राष्ट्र चार्टर के उल्लंघन का आरोप
पाकिस्तान ने भारतीय बयान को संयुक्त राष्ट्र चार्टर के उल्लंघन के तौर पर पेश किया और खुद को आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई का हिस्सा बताया। पाकिस्तान ने खुद पर लगे आतंकवाद को समर्थन देने के आरोपों को "तथ्यात्मक रूप से गलत" और "भ्रामक" बताया। साथ ही भारत को चेतावनी दी कि अगर कोई दुस्साहस किया गया तो उसका कड़ा जवाब दिया जाएगा।