हिंदी
दक्षिण अफ्रीका में पहली बार आयोजित G20 शिखर सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा की मुलाकात में दोस्ताना माहौल देखने को मिला। रामफोसा ने मजाक में कहा कि अगर भारत ने पहले ही G20 होस्टिंग की मुश्किलें बता दी होती, तो मेजबानी करना कठिन हो जाता।
G20 में हंसी का तड़का (सोर्स- गूगल)
Cape Town: G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका पहुंचे, जहां सम्मेलन की शुरुआत से पहले और बाद में कई शीर्ष वैश्विक नेताओं के साथ उनकी महत्वपूर्ण द्विपक्षीय मुलाकातें हुईं। यह पहली बार था जब अफ्रीकी महाद्वीप ने इतने बड़े पैमाने पर G20 का आयोजन किया, जो दक्षिण अफ्रीका के लिए ऐतिहासिक क्षण साबित हुआ।
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हुई द्विपक्षीय बैठक के दौरान माहौल बेहद सकारात्मक और दोस्ताना रहा। बातचीत की शुरुआत में ही रामफोसा ने मजाकिया अंदाज में पीएम मोदी का स्वागत किया।
उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा,“अगर आपने हमें बताया होता कि G20 की मेजबानी करना कितना मुश्किल टास्क है, तो शायद हम यह चुनौती नहीं लेते।” रामफोसा की यह टिप्पणी सुनकर पीएम मोदी भी हंस पड़े और माहौल हल्का हो गया।
G20 Summit: पीएम मोदी का बड़ा एजेंडा, इन फैसलों के तहत होगा वैश्विक विकास; पढ़ें पूरी खबर
बातचीत के दौरान दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति ने भारत द्वारा प्रदान किए गए सहयोग के लिए विशेष धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि भारत ने G20 आयोजन की तैयारियों में दक्षिण अफ्रीका का हर स्तर पर साथ दिया। रामफोसा बोले, “भारत ने G20 होस्ट करने में हमारा बहुत सहयोग किया है, इसके लिए आपका धन्यवाद। अगर पहले बता देते कि यह इतना कठिन है, तो हम शायद पीछे हट जाते।” उनके इस बयान ने पूरे प्रतिनिधिमंडल में मुस्कान ला दी।
दक्षिण अफ्रीका पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत (सोर्स- गूगल)
राष्ट्रपति रामफोसा ने बताया कि भारत में 2023 में हुए G20 शिखर सम्मेलन ने दक्षिण अफ्रीका को महत्वपूर्ण अनुभव और दिशा प्रदान की। उन्होंने आगे कहा,“आपके यहां G20 की होस्टिंग से हमने बहुत कुछ सीखा। हालांकि आपकी मेजबानी भव्य थी, हमारी तुलना में छोटी है।”
राष्ट्रपति के इस टिप्पणी पर प्रधानमंत्री मोदी ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “छोटा भी खूबसूरत होता है।” उनका यह बयान आयोजन को सराहना देने के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी का सम्मान करने वाला माना गया।
भारत ने सितंबर 2023 में नई दिल्ली के भारत मंडपम में 18वें G20 शिखर सम्मेलन की भव्य मेजबानी की थी, जहां दक्षिण अफ्रीका को G20 का 21वां सदस्य बनने का अवसर भी मिला।
यह सम्मेलन इसलिए भी खास रहा क्योंकि पहली बार G20 का आयोजन अफ्रीका में हुआ। दक्षिण अफ्रीका ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की थीं, जिसमें अवसंरचना, सुरक्षा और कूटनीति तीनों मोर्चों पर बेहतरीन समन्वय दिखा। दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के नेताओं ने इसमें हिस्सा लिया, जिसने अफ्रीका की वैश्विक भूमिका को और मजबूत किया।
इस द्विपक्षीय बातचीत ने दोनों देशों के रिश्तों को और गहरा किया। व्यापार, तकनीक, निवेश, स्वास्थ्य और रक्षा के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की दिशा में भी चर्चा हुई। दोनों नेताओं की यह मुलाकात आने वाले वर्षों में साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकेत देती है।