हिंदी
नेपाल में चल रहे Gen-Z आंदोलन ने अब हिंसक मोड़ ले लिया है। काठमांडू में प्रदर्शनकारियों द्वारा एक 5 स्टार होटल में आग लगा दी गई, जिसमें उत्तर प्रदेश की एक महिला राजेश गोला की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब वह अपने पति के साथ धार्मिक यात्रा पर थीं।
प्रदर्शनकारियों ने पांच सितारा होटल में लगाई आग
Kathmandu: नेपाल में चल रहे Gen-Z आंदोलन ने धार्मिक यात्रा पर गए एक भारतीय परिवार के लिए जीवनभर का घाव छोड़ दिया है। काठमांडू के एक लग्जरी होटल में आगजनी के दौरान गाजियाबाद की एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई।
दरअसल, गाजियाबाद के मास्टर कॉलोनी निवासी रामवीर सिंह गोला (58) और उनकी पत्नी राजेश गोला नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन के लिए 7 सितंबर को काठमांडू पहुंचे थे। दोनों होटल की ऊपरी मंजिल पर रुके हुए थे। लेकिन 9 सितंबर की रात स्थिति अचानक बदल गई, जब प्रदर्शनकारी होटल में घुस आए और निचली मंजिलों पर आगजनी कर दी।
परिजनों और चश्मदीदों के अनुसार, जब नीचे आग लगाई गई, तो पूरे होटल में अफरा-तफरी मच गई। धुएं और आग की लपटों से घबरा कर रामवीर ने पत्नी को पर्दे की मदद से नीचे उतारने का प्रयास किया। लेकिन राजेश गोला उनकी पकड़ से फिसल गईं और नीचे गिर गईं। उन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उनकी मृत्यु हो गई।
Nepal: नेपाल में प्रदर्शन के दौरान पांच सितारा होटल को आग के हवाले कर दिया गया।#Nepal #NepalProtests #NepalGenZProtest #KPSharmaOli pic.twitter.com/Fr0Oo7KmkQ
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 12, 2025
इस भीषण हादसे के बाद, होटल में ठहरे अन्य भारतीय पर्यटक भी दहशत में हैं। बताया जा रहा है कि कई लोग अब भी नेपाल में फंसे हुए हैं और अपनी सुरक्षित वापसी का इंतजार कर रहे हैं। भारतीय दूतावास ने स्थिति पर नजर बनाए हुए है और प्रभावित नागरिकों की सहायता के लिए हेल्पलाइन भी जारी की गई है।
नेपाल में Gen-Z युवाओं द्वारा शुरू किया गया यह आंदोलन पहले शांतिपूर्ण था, लेकिन सरकार द्वारा सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाए जाने के विरोध में यह उग्र हो गया। प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन में घुसने की कोशिश की और कई सरकारी और निजी प्रतिष्ठानों में आगजनी की। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें जारी हैं।
राजेश गोला का पार्थिव शरीर गाजियाबाद लाया गया, जहां पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोगों और परिजनों ने घटना को बेहद दुखद बताया और विदेश मंत्रालय से भारतीय पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।
No related posts found.