नेपाल की अंतरिम सरकार में प्रमुख मंत्रियों के नाम तय, सुशीला कार्की की टीम में शामिल ये अनुभवी और युवा चेहरे

नेपाल की नई अंतरिम सरकार में प्रधानमंत्री सुशीला कार्की के नेतृत्व में गृह, वित्त, ऊर्जा और रक्षा जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों के नाम फाइनल हो गए हैं।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 15 September 2025, 8:05 AM IST
google-preferred

Kathmandu: नेपाल की नई अंतरिम सरकार के गठन में बड़ी प्रगति हुई है। प्रधानमंत्री सुशीला कार्की के नेतृत्व में मंत्रिमंडल के चार प्रमुख सदस्यों के नाम राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को भेज दिए गए हैं। इन नामों में गृह मंत्री के रूप में ओमप्रकाश अर्याल, वित्त मंत्री के रूप में रामेश्वर खनाल, ऊर्जा मंत्री के रूप में कुलमान घीसिंग और रक्षा मंत्री के रूप में बालानंद शर्मा को नियुक्त किया जाने वाला है। इसके अलावा युवा एवं खेलकूद मंत्रालय के लिए पूर्व क्रिकेट कप्तान पारस खड़का और फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर एवं यातायात मंत्रालय के लिए उद्योगपति असीम मान सिंह बस्नेत के नाम लगभग पक्के बताए जा रहे हैं।

मार्च 2026 तक नए चुनाव कराने का आश्वासन

सुशीला कार्की ने 12 सितंबर को प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी, जब पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को लगातार हो रहे भ्रष्टाचार विरोधी प्रदर्शनों के दबाव में इस्तीफा देना पड़ा था। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने GEN-Z युवा आंदोलन के प्रतिनिधियों के साथ कई दौर की बैठकें कीं और उनकी मांगों को स्वीकार करते हुए संसद को भंग कर दिया। मार्च 2026 तक नए चुनाव कराने का आश्वासन देते हुए सुशीला कार्की को अंतरिम सरकार का नेतृत्व सौंपा गया।

सुशीला कार्की

भ्रष्टाचार विरोधी छवि नेताओं को जिम्मेदारी

प्रधानमंत्री कार्की ने अपनी कैबिनेट में ऐसी नियुक्तियां की हैं जो भ्रष्टाचार विरोधी छवि के साथ-साथ कई क्षेत्रों के विशेषज्ञों और युवा प्रतिनिधियों को महत्व देती हैं। सूत्रों के अनुसार ये नियुक्तियां Gen-Z प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगों पारदर्शिता, सुशासन और युवा सशक्तिकरण को ध्यान में रखकर की गई हैं।

एक्शन में नेपाल पीएम: सुशीला कार्की ने न्यायिक जांच का दिया आदेश, मरने वालों को शहीद का मिलेगा दर्जा

कौन संभालेंगा गृह मंत्रालय और किसके पास पुलिस की जिम्मेदारी

ओमप्रकाश अर्याल, जो सुप्रीम कोर्ट के चर्चित वकील और सुशीला कार्की के भरोसेमंद सहयोगी हैं, गृह मंत्री पद संभालेंगे। अर्याल ने भ्रष्टाचार, पुलिस सुधार और नागरिक अधिकारों के मामलों में 50 से अधिक जनहित याचिकाएं दायर की हैं। उनकी नियुक्ति से कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और हाल के प्रदर्शनों के बाद की अस्थिरता को दूर करने की उम्मीद है।

वित्त मंत्री बनेंगे रामेश्वर खनाल

रामेश्वर खनाल, नेपाल के पूर्व वित्त सचिव, वित्त मंत्री बनेंगे। खनाल ने बजट सुधार, कर प्रणाली में पारदर्शिता और विदेशी निवेश बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वर्तमान आर्थिक संकट, जिसमें विदेशी मुद्रा की कमी और महंगाई शामिल हैं, से निपटने में उनकी विशेषज्ञता उपयोगी होगी।

ऊर्जा मंत्री के रूप में नामित होंगे कुलमान घीसिंग

कुलमान घीसिंग, नेपाल विद्युत प्राधिकरण के पूर्व महानिदेशक, ऊर्जा मंत्री के रूप में नामित होंगे। उनकी अगुआई में नेपाल में लोडशेडिंग खत्म हुई और जलविद्युत परियोजनाओं को तेजी मिली। उन्होंने भारत-नेपाल ऊर्जा समझौते में अहम भूमिका निभाई है, जो दोनों देशों के बीच ऊर्जा व्यापार को अगले दशक में दस हजार मेगावाट तक बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल को रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी

बालानंद शर्मा, नेपाली सेना के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल, रक्षा मंत्री होंगे। शर्मा ने माओवादी लड़ाकों के नेपाली सेना में एकीकरण में संवेदनशील भूमिका निभाई थी और उनकी सैन्य पृष्ठभूमि रक्षा नीतियों में स्थिरता लाएगी।

जानें सुशीला कार्की कितने दिनों तक चलाएंगी सरकार, अब कितने समय बाद होंगे नेपाल में प्रधानमंत्री के चुनाव?

पूर्व क्रिकेट कप्तान पारस खड़का को भी मंत्री

युवा प्रतिनिधित्व को ध्यान में रखते हुए पूर्व क्रिकेट कप्तान पारस खड़का को युवा एवं खेलकूद मंत्री नियुक्त किया जाएगा। उनके नाम से युवा वर्ग में सरकार के प्रति विश्वास बढ़ेगा।

असीम मान सिंह पर भरोसा करेंगी सुशीला

इसके अतिरिक्त, तकनीकी और उद्यमिता के क्षेत्र से जुड़े असीम मान सिंह बस्नेत, जो नेपाल में लोकप्रिय राइड शेयरिंग ऐप 'पठाओ' के संस्थापक हैं, को फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर और यातायात मंत्री बनाए जाने की संभावना है। उनकी तकनीकी समझ से नेपाल के बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण और यातायात सुधार में मदद मिलेगी।

Location : 
  • Kathmandu

Published : 
  • 15 September 2025, 8:05 AM IST