

रूस के अमूर क्षेत्र में अंगारा एयरलाइंस का एक पैसेंजर प्लेन गुरुवार को लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया। विमान में 50 लोग सवार थे, जिनमें 5 बच्चे और 6 क्रू मेंबर शामिल थे। लैंडिंग की दूसरी कोशिश के दौरान प्लेन रडार से गायब हो गया था। बाद में उसका मलबा मिला। राहत और बचाव कार्य जारी है, हादसे की जांच शुरू हो चुकी है।
लापता रूस प्लेन हुआ क्रैश
New Delhi: रूस में गुरुवार (24 जुलाई) को लापता हुआ एक पैसेंजर प्लेन अब क्रैश हो चुका है। अंगारा एयरलाइंस की फ्लाइट टिंडा शहर की ओर जा रही थी, लेकिन लैंडिंग की दूसरी कोशिश के दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्लेन में कुल 50 लोग सवार थे, जिनमें 5 बच्चे भी शामिल थे। हादसे का मलबा मिल चुका है और बचाव कार्य जारी है।
हवाई यात्रा में बदल गई त्रासदी
रूस के अमूर क्षेत्र में गुरुवार को एक बड़ा विमान हादसा हुआ, जब अंगारा एयरलाइंस का An-24 यात्री विमान लैंडिंग की दूसरी कोशिश में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान टिंडा शहर की ओर जा रहा था, जो चीन की सीमा के पास स्थित है। उड़ान के दौरान अचानक रडार से संपर्क टूट गया और कुछ ही घंटों बाद विमान का मलबा मिलने की पुष्टि हुई।
विमान में 50 लोग थे सवार
रूसी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान में 43 यात्री और चालक दल के 6 सदस्य मौजूद थे। इन 43 यात्रियों में 5 मासूम बच्चे भी शामिल थे। अब तक इस हादसे में किसी के बचने की पुष्टि नहीं हुई है, हालांकि रेस्क्यू टीमें लगातार राहत और खोज अभियान चला रही हैं।
पहली लैंडिंग असफल, दूसरी में हादसा
इंटरफैक्स न्यूज एजेंसी ने एयरपोर्ट अधिकारियों के हवाले से बताया कि An-24 विमान टिंडा एयरपोर्ट पर पहली बार सुरक्षित उतरने में असफल रहा। इसके बाद पायलट ने विमान को दूसरी बार लैंड कराने की कोशिश की, लेकिन उसी दौरान वह आसमान में चक्कर लगाते हुए अचानक रडार से गायब हो गया। कुछ ही देर बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूटने की खबर आई और आशंका जताई गई कि विमान क्रैश हो चुका है। इसी आशंका के आधार पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और जल्द ही दुर्घटनास्थल से मलबा मिलने की पुष्टि हो गई।
एयरपोर्ट प्रशासन का बयान
टिंडा एयरपोर्ट के अधिकारियों ने कहा कि पायलट पूरी तरह प्रशिक्षित था और मौसम की स्थिति भी सामान्य थी। हालांकि, लैंडिंग के समय किन कारणों से विमान नीचे नहीं उतर सका, इसका जवाब अभी नहीं मिल पाया है। पायलट की गलती या तकनीकी खराबी, इस पर फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीमें
रीजनल इमरजेंसी मिनिस्ट्री और स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल पर रेस्क्यू और मेडिकल टीमें भेज दी हैं। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, मलबा पहाड़ी इलाके में मिला है जिससे राहत कार्य में भी दिक्कतें आ रही हैं। गवर्नर वासिली ओरलोव ने कहा कि जांच एजेंसियों को हादसे के हर पहलू की गहराई से पड़ताल के निर्देश दे दिए गए हैं। यात्रियों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है और उन्हें हरसंभव मदद पहुंचाई जा रही है।
अंगारा एयरलाइंस का पिछला रिकॉर्ड
यह पहला मौका नहीं है जब अंगारा एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ हो। इससे पहले भी जुलाई 2023 में An-24 सीरीज़ का एक विमान क्रैश हुआ था। जिसमें 37 यात्री सवार थे। दो महीने पहले भी इसी एयरलाइन के एक विमान में लैंडिंग के दौरान आग लग गई थी।