रूस का यात्री विमान टेकऑफ के बाद रडार से हुआ गायब, 50 लोग सवार, जानें क्या है पूरा मामला
रूस का यात्री विमान An-24 टेकऑफ के बाद अमूर क्षेत्र के टिंडा शहर की ओर जाते हुए रडार से गायब हो गया। विमान में 43 यात्री और 6 चालक दल के सदस्य सवार थे। विमान की खोज जारी है।