

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि इजरायल और ईरान के बीच अब युद्धविराम लागू हो चुका है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
इजरायल ईरान युद्ध, डोनाल्ड ट्रंप (सोर्स-इंटरनेट)
नई दिल्ली: मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि इजरायल और ईरान के बीच अब युद्धविराम लागू हो चुका है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रूथ सोशल’ पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी कि दोनों देशों के बीच सीजफायर अब प्रभावी हो गया है। उन्होंने लिखा, “अभी से सीजफायर लागू होता है। कृपया इसे न तोड़ें।”
यह घोषणा ऐसे समय में हुई है जब इजरायल और ईरान के बीच हाल के दिनों में सैन्य तनाव अपने चरम पर था। दोनों देशों के बीच लगातार हमलों की खबरें आ रही थीं और मध्य पूर्व एक और बड़े युद्ध की दहलीज पर खड़ा नजर आ रहा था।
डोनाल्ड ट्रंप ने की युद्धविराम की घोषणा
डोनाल्ड ट्रंप ने इससे पहले मंगलवार की सुबह करीब 3:30 बजे भी एक पोस्ट में दावा किया था कि इजरायल और ईरान पूर्ण युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा,'सभी को बधाई! इजरायल और ईरान ने 12 घंटे के लिए पूर्ण और संपूर्ण युद्ध विराम पर सहमति जताई है। यह युद्धविराम अब से लगभग 6 घंटे बाद लागू होगा, जब दोनों देश अपने अंतिम सैन्य अभियानों को समाप्त कर लेंगे।'
डोनाल्ड ट्रंप (सोर्स-इंटरनेट)
ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि पहले 12 घंटों के लिए ईरान अपने हथियार डालेगा और फिर अगले 12 घंटों में इजरायल। इस दौरान दोनों देशों को शांतिपूर्ण और सम्मानजनक व्यवहार बनाए रखना होगा। ट्रंप ने दोनों देशों की सहनशक्ति, साहस और बुद्धिमत्ता की सराहना करते हुए कहा कि यह युद्ध अगर जारी रहता, तो यह पूरे मध्य पूर्व को तबाह कर सकता था, लेकिन अब उम्मीद है कि यह खतरा टल गया है।
सीजफायर की घोषणा के बीच तनाव
हालांकि, सीजफायर की घोषणा के बीच तनाव पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। ईरान की ओर से कथित रूप से अमेरिकी सैन्य अड्डों पर मिसाइल हमले की खबर भी सामने आई है। एक्सियोस की रिपोर्ट के अनुसार, एक इजरायली अधिकारी ने जानकारी दी कि ईरान ने अमेरिका के एक एयरबेस को निशाना बनाते हुए छह मिसाइलें दागीं। इस घटना के बाद कतर की राजधानी दोहा में तेज धमाकों की आवाजें सुनी गईं।
अमेरिका के सबसे बड़े अल उदीद एयरबेस, जो कतर में स्थित है, उस पर ईरानी हमले का खतरा दोपहर से ही मंडरा रहा था। इसके चलते कतर ने अपनी हवाई सीमा अस्थायी रूप से बंद कर दी है।