हिंदी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की व्हाइट हाउस में हुई बैठक ने दोनों देशों के संबंधों पर नया जोर डाला है। ओवल ऑफिस में हुई इस मुलाकात में रक्षा सहयोग, ऊर्जा साझेदारी और मध्य पूर्व की स्थिति पर विस्तार से बातचीत हुई। यह बैठक भविष्य में अमेरिका-सऊदी रिश्तों को और मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की व्हाइट हाउस में हुई यह मुलाकात दोनों देशों के रिश्तों के लिए अहम मानी जा रही है। ओवल ऑफिस में दोनों नेताओं ने हाथ मिलाकर वार्ता की शुरुआत की।



बैठक के दौरान रक्षा सहयोग और सुरक्षा रणनीतियों पर गंभीर चर्चा हुई। दोनों देशों ने क्षेत्रीय स्थिरता को लेकर साझा प्रयास तेज करने की बात कही। (फोटो- @WhiteHouse)



ऊर्जा सहयोग भी बातचीत का एक बड़ा हिस्सा रहा। ट्रंप प्रशासन ने सऊदी अरब के साथ आर्थिक साझेदारी को और मजबूत करने पर जोर दिया। (फोटो- @WhiteHouse)



मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि अमेरिका उनके लिए एक प्रमुख रणनीतिक भागीदार है। उन्होंने आर्थिक और तकनीकी सहयोग को बढ़ाने की इच्छा जताई। (फोटो- @WhiteHouse)



यह मुलाकात कई लंबित मुद्दों पर बातचीत आगे बढ़ाने का मंच बनी। दोनों देशों ने भविष्य में नियमित संवाद जारी रखने पर सहमति जताई। (फोटो- @WhiteHouse)



विशेषज्ञ मानते हैं कि इस बैठक से द्विपक्षीय रिश्तों को नई दिशा मिल सकती है। खासकर मध्य पूर्व में बदलते हालात को देखते हुए यह मुलाकात काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। (फोटो- @WhiteHouse)
