

इजराइल-ईरान का संघर्ष इस वक्त सुर्खियों में बना हुआ है। ऐसे में भारत इस देश के नागरिक को बाहर निकालने में मदद कर रहा है। जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
ईरान में नेपाली नागरिक
काठमांडू/नई दिल्ली: इजराइल-ईरान का संर्घ इस वक्त खूब चर्चा में चल रहा है। इस भारत काठमांडू के अनुरोध पर चल रहा है और इजराइल-ईरान संघर्ष के बीच ईरान में फंसे नेपाली नागरिकों को निकालने में मदद कर रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक भारत में नेपाली राजदूत शंकर पी शर्मा ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि नेपाल सरकार के अनुरोध पर, ईरान में भारतीय दूतावास के निकासी प्रयासों में नेपाल के नागरिक भी शामिल होंगे। हम ईरान में भारतीय दूतावास के सहयोग के लिए तहे दिल से आभार व्यक्त करते हैं।
आरज़ू राणा देउबा ने भारतीय सरकार से अनुरोध किया
बता दें कि नेपाल के विदेश मंत्री आरज़ू राणा देउबा ने नेपाल में भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव के माध्यम से भारत सरकार से अनुरोध किया कि वे ईरान से भारतीय नागरिकों को निकालने के दौरान ईरान में मौजूद 16 नेपाली नागरिकों को भी निकालने में मदद करें।
ईरान में नेपाली लोगों की संख्या कम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देउबा ने कहा कि ईरान में नेपाली नागरिकों की संख्या बहुत कम है। मैंने भारत सरकार से अनुरोध किया कि वे अपने नागरिकों को निकालने के साथ-साथ हमारे लोगों को भी निकालने में मदद करें। काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, हम उनके समर्थन की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
विदेश मंत्रालय ने फंसे हुए नेपालियों को दिए ये निर्देश
नेपाल की अपील के बाद, तेहरान में भारतीय दूतावास और नेपाल के विदेश मंत्रालय ने फंसे हुए नेपालियों को तेहरान में भारतीय दूतावास से संपर्क करने का निर्देश दिया है। भारतीय मिशन ने न केवल नेपालियों बल्कि ईरान में श्रीलंकाई नागरिकों को भी संपर्क स्थापित करने के लिए आमंत्रित करते हुए एक नोटिस जारी किया है।
ऐसे करें दूतावास से संपर्क
ईरान में भारतीय दूतावास ने शनिवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा, नेपाल और श्रीलंका की सरकारों के अनुरोध पर, ईरान में भारतीय दूतावास के निकासी प्रयासों में नेपाल और श्रीलंका के नागरिक भी शामिल होंगे। नेपाल और श्रीलंका के नागरिक तत्काल दूतावास से संपर्क कर सकते हैं, या तो टेलीग्राम चैनल पर या आपातकालीन संपर्क नंबरों पर। +989010144557; +989128109115; +989128109109।
लोक बहादुर पौड्याल छेत्री ने ये पुष्टि
नेपाल विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लोक बहादुर पौड्याल छेत्री ने भारतीय दूतावास की उप प्रमुख राखी मयूरी और ईरान में नेपालियों के साथ चल रहे समन्वय की पुष्टि की। 16 नेपाली नागरिकों में से पांच वर्तमान में आव्रजन संबंधी अपराधों के कारण ईरानी जेलों में हैं। नेपाली विदेश मंत्रालय ने कहा कि निकासी प्रक्रिया के तहत उनकी रिहाई और प्रत्यावर्तन सुनिश्चित करने के प्रयास चल रहे हैं।