दिल्ली के बाद इस्लामाबाद में कार धमाका, 5 की मौत; क्या दोनों हमलों में है कनेक्शन?

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हाईकोर्ट के पास कार धमाके में 5 की मौत और 25 घायल। धमाका कोर्ट परिसर की पार्किंग में हुआ। पाकिस्तान ने हमले का आरोप भारत पर लगाया, भारत की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 11 November 2025, 3:55 PM IST
google-preferred

Islamabad: पड़ोसी देश पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में मंगलवार को हाईकोर्ट के पास कार धमाका हुआ। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार धमाका कोर्ट परिसर की पार्किंग में खड़ी कार में सिलेंडर फटने से हुआ। धमाके में 5 लोगों की मौत हुई और 20 से 25 लोग गंभीर रूप से घायल हुए।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, धमाका दोपहर करीब 12 बजकर 30 मिनट पर हुआ। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। उस समय कोर्ट परिसर में भारी ट्रैफिक और लोग मौजूद थे।

घायल हुए वकील और आम नागरिक

सूत्रों के मुताबिक धमाके में कई वकील और आम नागरिक भी घायल हुए। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया और उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने आसपास का इलाका सील कर दिया है और सुरक्षा जांच शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि शुरुआती अनुमान के अनुसार धमाका सिलेंडर ब्लास्ट जैसा लग रहा है। हालांकि जांच के बाद ही घटना की असली वजह सामने आएगी।

धमाके का पाकिस्तान और भारत के बीच आरोप-प्रत्यारोप

इस धमाके के बाद पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत पर आरोप मढ़ा है। पीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने कार धमाके का आरोप अफगान तालिबान के प्रॉक्सी विद्रोहियों पर लगाया है। पाकिस्तान का कहना है कि ये विद्रोही भारत के निर्देश पर पाकिस्तान में हमले करते हैं।

Delhi Blast: IED बम और डेटोनेटर, दिल्ली ब्लास्ट के जांच में क्या सामने आया नया सबूत?

हालांकि भारत की ओर से अभी तक इस मामले में कोई टिप्पणी या प्रतिक्रिया नहीं आई है। यह धमाका दिल्ली में हाल ही में हुए लाल किला कार ब्लास्ट के तुरंत बाद हुआ है।

धमाके ने मचाई अफरातफरी

धमाके के समय कोर्ट परिसर में लोग और वाहन भारी मात्रा में मौजूद थे। विस्फोट की तीव्रता के कारण आसपास के इलाकों में लोग घरों और दुकानों से बाहर भागे। कई दुकानों और कार्यालयों में शीशे टूट गए और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया गया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच एजेंसियां फोरेंसिक और सुरक्षा जांच में जुटी हुई हैं।

Delhi Blast: IED बम और डेटोनेटर, दिल्ली ब्लास्ट के जांच में क्या सामने आया नया सबूत?

आगे की जांच

पाकिस्तान पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां धमाके की असली वजह पता लगाने में लगी हैं। शुरुआती जांच में यह सिलेंडर ब्लास्ट माना जा रहा है, लेकिन आतंकवादी कनेक्शन या किसी बड़े षड्यंत्र की संभावना को खारिज नहीं किया गया है।

Location : 
  • Islamabad

Published : 
  • 11 November 2025, 3:55 PM IST