IND W vs AUS W: मंधाना का शतक पड़ा फीका; ऑस्ट्रेलिया ने 43 रन से दी मात, सीरीज 2-1 से जीती

ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत को हराकर 3 मैच की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली। दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले मे ऑस्ट्रेलिया ने 43 रन से जीत दर्ज की। भारत के सामने जीत के लि 413 रन का लक्ष्य था, लेकिन मंधाना के शतकीय और कप्तान हरमनप्रीत कौर के अर्धशतकीय पारी के बावजूद भी टीम 369 रन ही बना पाई।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 20 September 2025, 9:51 PM IST
google-preferred

New Delhi: ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत को हराकर 3 मैच की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली। दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले मे ऑस्ट्रेलिया ने 43 रन से जीत दर्ज की। भारत के सामने जीत के लि 413 रन का लक्ष्य था, लेकिन मंधाना के शतकीय और कप्तान हरमनप्रीत कौर के अर्धशतकीय पारी के बावजूद भी टीम 369 रन ही बना पाई।

मंधाना ने 63 गेंद में 125 तो हरमनप्रीत कौर ने 35 गेंद में 52 रन की पारी खेली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की। जब दोनों बल्लेबाजी कर रहे थे तो ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम इस मुकाबले को जीत सकती है, लेकिन दोनों के आउट होते हुए ऑस्ट्रेलिया ने मैच में वापसी कर ली। बाद में दीप्ति शर्मा ने कुछ अच्छे शॉट खेले और स्नेह राणा के साथ फाइट की, लेकिन दीप्ति 72 और स्नेह राणा 35 रन बनाकर आउट हो गई।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.5 ओवर में 412 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया का यह भारत के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर था, जो इससे पहले आठ विकेट पर 371 रन था। बेथ मूनी ने 138 और जॉर्जिया वॉल ने 81 रन की पारी खेली। इसके अलावा एलिस पैरी ने 68 रन की पारी खेली।

कोटला की सपाट पिच पर भारत का गेंदबाजी आक्रमण बेबस नजर आया, जिसने 60 चौकों और पांच छक्कों से 270 रन लुटा दिए।

 

Location :