IND vs Eng: पहले टेस्ट में हार अब बुमराह भी बाहर, गिल के लिए आसान नहीं राह, किसे मिलेगा मौका?

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच पर शुरु होने से पहली ही खतरे के बादल मंडराने लगे है। देखना दिलचस्प होगा क्या भारतीय टीम एजबेस्टन में सीरीज का रुख बदलने में सफल रहेगी?

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 30 June 2025, 5:25 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारत की शुरुवात इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में ठीक नहीं ऐसे में टीम इंडिया एक और जोरदार झटका लग गया हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच एजबेस्टन में दो जुलाई से खेला जाएगा।

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। बूम बूम बुमराह ने पहली पारी में 5 विकेट झटके थे। ये टेस्ट क्रिकेट में बुमराह का 14वां 5 विकेट हॉल रहा। वहीं दूसरी पारी में भी इस अनुभवी गेंदबाज ने किफायती बॉलिंग की थी, लेकिन कोई विकेट नहीं ले पाए थे

बुमराह बाहर!

जसप्रीत बुमराह का अब 2 जुलाई से शुरू हो रहे एजबेस्टन टेस्ट से बाहर होना तय दिख रहा है, जो भारतीय टीम के लिए किसी झटके से कम नहीं होगा। भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पहले ही साफ कर चुके हैं कि वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते बुमराह मौजूदा टेस्ट सीरीज में सिर्फ 3 मुकाबले खेलेंगे। जसप्रीत बुमराह एक मैच तो खेल चुके हैं। यानी वो बाकी के चार टेस्ट मैचों में से बुमराह सिर्फ 2 में खेलते दिखेंगे।

पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम अधिकतर समय सुखद स्थिति में थी, इसके बावजूद टीम को लीड्स टेस्ट में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा क्योंकि इंग्लैंड ने आसानी से 371 रन का लक्ष्य हासिल किया।

इंग्लैंड 1:0 से आगे

सीरीज में फिलहाल इंग्लैंड ने बढ़त हासिल कर ली है जिससे भारतीय टीम पर दबाव बढ़ गया है। भारत ने आखिरी बार 2007 में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती थी और उसे अगर 18 साल का सूखा समाप्त करना है तो दूसरे टेस्ट मैच में वापसी करनी होगी। क्या भारतीय टीम एजबेस्टन में सीरीज का रुख बदलने में सफल रहेगी?

कुलदीप को मिल सकता है मौका

भारत के लिए 2017 में टेस्ट डेब्यू करने वाले कुलदीप अब तक 13 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इनमें उन्होंने 3.55 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 56 विकेट हासिल किए। इंग्लैंड में उन्होंने अबतक सिर्फ एक मैच खेला है, वो भी लॉर्ड्स में। 2018 में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ उनकी धरती पर खेलने का मौका मिला था, लेकिन वह एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए थे। अब अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह अपने प्रदर्शन से प्रभाव डालने की कोशिश करेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ कुलदीप ने अब तक छह टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 21 विकेट हासिल किए हैं। हालांकि, ये सभी मैच भारतीय धरती पर खेले गए हैं।

Location : 

Published :