Hulk Hogan: WWE के दिग्गज रेसलर हल्क होगन ने दुनिया को कहा अलविदा, 71 वर्ष की आयु में निधन

WWE के दिग्गज रेसलर हल्क होगन ने 71 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। रेसलिंग प्रेमियों के लिए यह खबर चौंकाने वाली हैं। 90 के दशक में अपने मुक्कों से WWE समेत पूरी दुनिया में लोहा मनवाने वाले हल्क होगन के अचानक निधन की खबर ने सभी को निराश कर दिया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 24 July 2025, 11:32 PM IST
google-preferred

New Delhi: WWE के दिग्गज रेसलर हल्क होगन ने 71 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। रेसलिंग प्रेमियों के लिए यह खबर चौंकाने वाली हैं। 90 के दशक में अपने मुक्कों से WWE समेत पूरी दुनिया में लोहा मनवाने वाले हल्क होगन के अचानक निधन की खबर ने सभी को निराश कर दिया।

गुरुवार की सुबह हल्‍क के घर पर डॉक्‍टर्स को बुलाया गया। वह फ्लोरिडा के क्लियरवॉटर में रहते थे। उनके आवास के बाहर पुलिस और डॉक्‍टर्स मौजूद थे। हल्क होगन को स्ट्रेचर पर एम्बुलेंस में ले जाया गया था। हालांकि, वह बचे नहीं और दुनिया को अलविदा कह दिया। 11 अगस्त 1953 को जॉर्जिया के ऑगस्टा में हल्क होगन का जन्म हुआ था।

WWE के आधिकारिक ट्विटर हेंडल ने होगन के देहांत की पुष्टि करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। संदेश में कहा, 'WWE को यह जानकर दु:ख हुआ कि हॉल ऑफ फेमर हल्क होगन का निधन हो गया है। पॉप कल्चर के सबसे पहचाने जाने वाले चेहरों में एकहल्क होगन ने 1980 के दशक में WWE को विश्व स्तर पर प्रतिष्ठा दिलाई। WWE, होगन के परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता है।'हल्क होगन के अनूठे करियर और जीवन को रेसलिंग की दुनिया में एक विरासत के रूप में हमेशा याद किया जाएगा।

टीएमजेड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को फ्लोरिडा के क्लियरवॉटर स्थित उनके निवास से इमरजेंसी कॉल की गई। इस कॉस में होगन को कार्डिक अरेस्ट आने की बात कही गई थी। ऐसे में मेडिकल टीम और पुलिस उनके निवास पर पहुंची। उन्हें स्ट्रेचर के जरिए एम्बुलेंस में शिफ्ट किया गया और अस्पताल ले जाया गया।

कुछ सप्ताह पहले हल्क होगन की पत्नी स्काई ने उन खबरों का खंडन किया था जिसमें कहा जा रहा था कि हल्क कोमा में हैं। उन्होंने बताया था कि वे सर्जरी के बाद ठीक हो रहे हैं। इस वर्ष की शुरुआत में होगन के स्वास्थ्य को लेकर कई तरह की अफवाहें थीं, हालांकि उनके करीबी दोस्तों फैन्स को आश्वस्त किया था कि उनकी हालत स्थिर एवं सही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, होगन हाल ही में गर्दन और पीठ की समस्या के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे, लेकिन उस वक्त उनके मैनेजर ने इस स्थिति को जानलेवा नहीं बताया था।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 24 July 2025, 11:32 PM IST