बांग्लादेश की राजधानी ढाका की फैक्ट्री और वेयरहाउस में लगी आग, 16 मजदूरों की मौत; जानें कैसे हुआ हादसा

ढाका में भीषण आग में कम से कम 16 मजदूरों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हैं। आग एक चार मंजिला गारमेंट फैक्ट्री और पास के केमिकल वेयरहाउस में लगी। मृतकों की पहचान DNA टेस्ट से की जाएगी। राहत और जांच कार्य जारी हैं।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 15 October 2025, 2:16 PM IST
google-preferred

Dhaka: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में मंगलवार, 14 अक्तूबर 2025 को एक गंभीर हादसा हुआ। शाह आलम इलाके में एक चार मंजिला गारमेंट फैक्ट्री और उसके पास स्थित केमिकल वेयरहाउस में आग लग गई, जिसमें कम से कम 16 मजदूरों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

आग की शुरुआत और फैलाव

फायर सर्विस और सिविल डिफेंस के अधिकारी तल्हा बिन जसीम के अनुसार आग की शुरुआत शाह आलम केमिकल वेयरहाउस से हुई और कुछ ही मिनटों में यह पास की एनार फैशन गारमेंट फैक्ट्री तक फैल गई। आग इतनी तेज थी कि मजदूर फंस गए और बचाव कार्य में कठिनाई हुई।

फायर सर्विस के प्रवक्ता अनवरुल इस्लाम ने बताया कि रेस्क्यू टीमों ने अब तक केवल फैक्ट्री से 16 शव बरामद किए हैं। फायर सर्विस निदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल मोहम्मद ताजुल इस्लाम चौधरी ने कहा कि केमिकल ब्लास्ट के कारण जहरीली गैस फैली और कई मजदूर तुरंत दम तोड़ बैठे। फैक्ट्री में 6-7 प्रकार के खतरनाक रसायन मौजूद थे, जिससे आग बेकाबू हो गई और स्थिति अत्यंत विषाक्त बन गई।

Bangladesh Fire Accident

ढाका में केमिकल वेयरहाउस और गारमेंट फैक्ट्री में आग

मृतकों की पहचान DNA से होगी

मृतकों के शवों की हालत इतनी भयावह है कि सामान्य तरीके से पहचान संभव नहीं है। सभी शवों को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है, जहां उनकी पहचान DNA टेस्ट से की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि ज्यादातर मजदूर दूसरी और तीसरी मंजिल के बीच फंसे हुए थे। छत पर जाने का रास्ता बंद था और छत की टिन-खपरैल गर्मी से ध्वस्त हो गई। इसके कारण कई मजदूर ऑक्सीजन की कमी और जहरीली गैस से दम घुटने के कारण मारे गए।

राशिद खान ने रचा इतिहास, बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए लगाया दोहरा शतक; दिग्गजों के क्लब में शामिल

रेस्क्यू और राहत कार्य

फायर सर्विस की 12 यूनिट्स ने सुबह 11:56 बजे मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। टीम ने ड्रोन कैमरा और लूप मॉनिटरिंग सिस्टम का उपयोग किया। हालांकि केमिकल वेयरहाउस में मौजूद ज्वलनशील रसायनों के कारण टीम को प्रवेश में कठिनाई हो रही है। अधिकारियों के अनुसार आग बार-बार भड़क रही है।

बांग्लादेश की नई शिक्षा नीति पर बवाल, कट्टरपंथियों ने किया संगीत-नृत्य शिक्षक नियुक्ति का विरोध

यूनुस सरकार का बयान और निर्देश

बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने घटना पर गहरा शोक जताया। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। यूनुस ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आग लगने की पूरी जांच रिपोर्ट तैयार की जाए और पीड़ित परिवारों को वित्तीय व चिकित्सा सहायता तुरंत उपलब्ध कराई जाए।

Location : 
  • Dhaka

Published : 
  • 15 October 2025, 2:16 PM IST