

पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष आसिम मुनीर के बाद अब पाक के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भी भारत को युद्ध की गीदड़भभकी दी है। बिलावल भुट्टो जरदारी ने यह टिप्पणी हजरत शाह अब्दुल लतीफ भिट्टाई के 282वें उर्स के दौरान की।
पाक के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो Image Source (Internet)
नई दिल्ली: पाक के पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने सिंधु नदी पर बांध बनाने को लेकर भारत को युद्ध की धमकी दी है। बिलावल ने यह टिप्पणी हजरत शाह अब्दुल लतीफ भिट्टाई के 282वें उर्स के दौरान की।
भुट्टो ने कहा है कि अगर भारत सिंधु जल संधि को स्थगित रखता है और बांध बनाता है तो भारत के खिलाफ युद्ध होगा। बिलावल भुट्टो ने पाकिस्तान की जनता से समर्थन की अपील की है।
बिलावल भुट्टो ने कहा कि पाकिस्तान ने कभी जंग नहीं छेड़ी, हम अमन की बात करते हैं, पाकिस्तान के सुप्रीम लीडर जहां भी गए, उन्होंने अमन की बात की और भारत ने जंग की बात की, लेकिन अगर जंग छेड़ी गई तो हम शाह अब्दुल की धरती से मोदी सरकार को बताना चाहते हैं कि हम पीछे नहीं हटते, हम पीछे नहीं झुकते।
बिलावल भुट्टो ने कहा कि हमें पाकिस्तान की जनता की जरूरत, हमें मोदी के खिलाफ आवाज उठाना है, ताकि हम ये जुल्म रोक सकें. भुट्टों ने कहा कि इस मुल्क की आवाम में इतनी ताकत है जंग में भी हम इनका मुकाबला कर सकते हैं और जो 6 के 6 दरिया हैं, हम उन्हें वापस ले सकते हैं।
हम ये बताना चाहते हैं कि अगर भारत इस तरह के हमले के बारे में सोचेगा तो फिर पाकिस्तान के हर सूबे की आवाम मुकाबला करने के लिए तैयार है, ये ऐसी जंग है जो भारत जरूर हारेगा।
अमेरिका दौरे पर गए पाक सेनाध्यक्ष ने वहां एक कार्यक्रम के दौरान भारत को परमाणु युद्ध की धमकी दी थी। सिंधु जल संधि का जिक्र करते हुए आसिम मुनीर ने कहा था कि हम परमाणु संपन्न देश हैं। अगर हमें डुबाने की कोशिश हुई तो हम अपने साथ आधी दुनिया को ले डूबेंगे।
मुनीर यही नहीं रुके थे, उन्होंने यहां तक कह दिया था कि भारत सिंधु नदी पर डैम बनाने जा रहा है। इसे बनने दीजिए हम मिसाइल से उसे तोड़ देंगे।