नष्ट हुए एयरबेस, टूटे हुए रनवे…ये कैसी जीत? भारत ने UN में पाकिस्तान के PM को जमकर धोया
भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान के कश्मीर और सिंधु जल संधि संबंधी बयानों की कड़ी आलोचना की और आतंकवाद बढ़ावा देने के आरोप लगाए। भारत की प्रतिनिधि पेटल गहलोत ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा की गई नाटकीयता और बयान उसकी विदेशी नीति में आतंकवाद की महत्ता को उजागर करते हैं।