

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का छठा मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत के लिए 128 रनों का लक्ष्य दिया है। कुलदीप यादव, बुमराह और अक्षर पटेल की शानदार गेंदबाजी से पाकिस्तान की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। अब भारत की बारी है लक्ष्य का पीछा करने की।
मैच के दौरान लिया गया फोटो
Dubai: एशिया कप 2025 का छठा और सबसे चर्चित मुकाबला आज भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच प्रतिद्वंद्विता को लेकर फैंस में जबरदस्त जोश देखा गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर मात्र 127 रन ही बना सकी। भारत को जीत के लिए 128 रनों की जरूरत है।
पाकिस्तान का बेहद खराब प्रदर्शन
पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। पारी की पहली ही गेंद पर हार्दिक पंड्या ने सैम अयूब को आउट कर भारत को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। बुमराह ने स्लिप में आसान कैच लपका। अगली ही ओवर में बुमराह ने मोहम्मद हारिस को पवेलियन भेज दिया। पाकिस्तान का स्कोर 6 रन पर ही दो विकेट गिर चुके थे।
कप्तान सलमान आगा को महज 3 रन पर चलता किया
इसके बाद फरहान और फखर जमां ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन आठवें ओवर में अक्षर पटेल ने फखर जमां (17) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया। तिलक वर्मा ने शानदार कैच लपका। दो ओवर बाद ही अक्षर ने एक और सफलता दिलाई और कप्तान सलमान आगा को महज 3 रन पर चलता किया।
मिडल ओवरों में पाकिस्तान की रीढ़ तोड़ दी
पाकिस्तान की मुश्किलें यहीं नहीं थमीं। कुलदीप यादव ने 13वें ओवर में दो गेंदों में दो विकेट झटक लिए। पहले हसन नवाज और फिर अगली ही गेंद पर मोहम्मद नवाज बिना किसी खास योगदान के आउट हो गए। कुलदीप ने इसके बाद 17वें ओवर में पाकिस्तान के सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ साहिबजादा फरहान (40 रन) को भी चलता किया। कुलदीप ने कुल 3 विकेट लिए और मिडल ओवरों में पाकिस्तान की रीढ़ तोड़ दी।
जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल को 2-2 विकेट मिले
पाकिस्तान की पारी में अंतिम ओवरों में शाहीन आफरीदी ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों पर 33 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत पाकिस्तान सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाया। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 3 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया। वहीं जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल को 2-2 विकेट मिले। हार्दिक पंड्या और वरुण चक्रवर्ती को 1-1 सफलता मिली।
भारतीय बल्लेबाज क्या पड़ेंगे भारी?
अब देखना होगा कि भारतीय बल्लेबाज पाकिस्तान के गेंदबाजों के खिलाफ लक्ष्य का पीछा कैसे करते हैं। शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन जैसे बल्लेबाजों की फॉर्म इस रन चेज में अहम भूमिका निभा सकती है।