‘War 2’ की एडवांस बुकिंग में कमाई का नया रिकॉर्ड, जानिए फिल्म के पहले रिव्यू में क्या है खास

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर 2’ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का पहला रिव्यू अब सामने आ चुका है, जिसमें फिल्म को 4 स्टार मिले हैं। फिल्म क्रिटिक उमैर संधु ने फिल्म की जबरदस्त एक्शन, शानदार केमिस्ट्री और दिलचस्प ट्विस्ट्स को सराहा है। फिल्म की एडवांस बुकिंग ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है, और पहले ही 6.23 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। फिल्म का क्लैश ‘कुली’ से हो रहा है, जो इस बॉलीवुड सीजन की सबसे बड़ी फिल्म हो सकती है।

Updated : 11 August 2025, 5:48 PM IST
google-preferred

New Delhi: साल 2023 का सबसे बड़ा एक्शन थ्रिलर, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का पहला रिव्यू अब सामने आया है, और यह काफी पॉजिटिव नजर आ रहा है। जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, तब से ही फैंस इस फिल्म को लेकर एक्साइटेड थे, और अब यह फिल्म पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गई है।

'War 2' की एडवांस बुकिंग से हंगामा

फिल्म 'वॉर 2' की एडवांस बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है, और यह भारतीय सिनेमाघरों में जबरदस्त हिट होने की संभावना है। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने एडवांस बुकिंग से अभी तक 6.23 करोड़ रुपये की कमाई की है। तीन दिन पहले से बुकिंग शुरू हुई है, और उम्मीद की जा रही है कि रिलीज के दिन यह आंकड़ा और भी ज्यादा बढ़ सकता है।

War 2 Review

फिल्म 'वॉर 2' को लेकर उमैर संधु का आया पहला रिव्यू

सेंसर बोर्ड ने फिल्म को कुछ कट्स के साथ पास किया है और अब फिल्म को लेकर फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ गई है। फिल्म के बारे में फिल्म क्रिटिक उमैर संधु ने पहली बार अपना रिव्यू शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फिल्म की काफी तारीफ की है।

उमैर संधु का पहला रिव्यू

फिल्म 'वॉर 2' को लेकर उमैर संधु का पहला रिव्यू आ चुका है, जिसमें उन्होंने फिल्म को 4 स्टार दिए हैं। उमैर ने लिखा कि, इस फिल्म में दो हैंडसम हंक्स, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की केमिस्ट्री बेहतरीन है। एक्शन, डांस और ट्विस्ट-टर्न्स के मामले में यह फिल्म जबरदस्त है। खासकर क्लाइमैक्स में कई ऐसे सस्पेंस हैं जो दर्शकों को रोमांचित कर देंगे। जूनियर एनटीआर ने अपनी हिंदी डेब्यू फिल्म में दिल जीत लिया है। ऋतिक रोशन भी अपने शानदार फॉर्म में दिखे हैं। कियारा आडवाणी फिल्म में केवल ग्लैमर के लिए हैं, लेकिन उनका स्क्रीन पर प्रभाव कमाल का है। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक (BGM) भी बहुत शानदार है। फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले पूरी तरह से दर्शकों को जोड़कर रखता है।

फिल्म का क्लैश 'कुली' से

इसी बीच, फिल्म 'वॉर 2' की रिलीज की तारीख को लेकर एक और दिलचस्प खबर सामने आई है। फिल्म का क्लैश सुपरहिट फिल्म 'कुली' से हो रहा है, जो कि एक और बड़े बजट की फिल्म है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि 'वॉर 2' की रिलीज को कितने दर्शक देखते हैं और इस क्लैश का क्या असर होता है।

फिल्म की एडवांस बुकिंग और उमैर संधु का रिव्यू यह साबित कर रहे हैं कि 'वॉर 2' को लेकर फैंस की उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं। अब देखना यह है कि यह फिल्म सिनेमाघरों में कितनी सफल होती है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 11 August 2025, 5:48 PM IST

Advertisement
Advertisement