Mumbai: टीवी शो ‘अनुपमा’ में इन दिनों कहानी में लगातार रोमांचक और भावनात्मक बदलाव देखने को मिल रहे हैं। दिवाली के मौके पर अनुपमा अपने परिवार के साथ त्योहार मनाने की तैयारी कर रही हैं। माही और राही भी अनुपमा के साथ दिवाली मनाएंगी। लेकिन इस खुशी के बीच शो में बड़ा ड्रामा शुरू होने वाला है।
माही और गौतम की योजना
अपकमिंग एपिसोड में माही गौतम के साथ अपनी शादी को लेकर नया प्लान बनाने वाली हैं। माही परिवार को यह दिखाने की कोशिश करेगी कि प्रार्थना के जाने के बाद गौतम की हालत बहुत खराब हो गई है। इससे परिवार में उथल-पुथल मचने की संभावना बढ़ गई है।
प्रेम और राही के बीच तनाव
इसी बीच प्रेम और राही के बीच तनाव भी बढ़ने वाला है। प्रेम राही से दूरी बनाने की कोशिश करेगा और राही को लगने लगेगा कि प्रेम किसी अन्य लड़की के साथ संबंध रख रहा है। इसके चलते दोनों के बीच झगड़े की स्थिति उत्पन्न होगी। राही को यह भी शक होगा कि जल्द ही प्रेम अपने घर सौतन लाने वाला है। ऐसे में प्रेम को राही को समझाने के लिए अपनी रणनीति बनाने की जरूरत पड़ेगी।
देविका का एक्सीडेंट और अनुपमा का सदमा
शो में गौतम भी अनुपमा को सबक सिखाने की योजना में जुटे हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार इस बार देविका उनकी अगली शिकार होंगी। गौतम की वजह से होने वाले एक्सीडेंट में देविका की मौत हो जाएगी। इस घटना के बाद अनुपमा के जीवन में एक बड़ा सदमा आएगा और उन्हें अपने परिवार और जीवन की नाजुक परिस्थितियों का सामना करना होगा।
ईशानी और परी की परेशानी
पाखी को यकीन हो चुका है कि उसकी बेटी ईशानी के इरादे सही नहीं हैं। पाखी चोरी-छिपे राजा से मिलने वाली ईशानी की योजना का पता चलने पर काफी नाराज होंगी। तोषु को भी जल्दी ही यह जानकारी मिलेगी कि परी की शादी खतरे में है। वह कोठारी हाउस जाकर राजा से सवाल करेगा कि अगर परी की जिंदगी बर्बाद करने की योजना ही थी, तो आखिर क्यों शादी की गई।
Anupama Serial: टीवी स्टार अनुपमा ने पूजा के मौके पर शेयर की तस्वीरें, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
दर्शकों की उत्सुकता
इन घटनाओं के चलते ‘अनुपमा’ में दर्शकों को भावनाओं का नया तूफान देखने को मिलेगा। परिवारिक संबंध, प्रेम, धोखा और चालाकी की ये कहानी दर्शकों को अगले एपिसोड तक बांधे रखेगी। सोशल मीडिया पर भी शो के इन ट्विस्ट्स को लेकर चर्चा शुरू हो गई है और दर्शक बेसब्री से अगली कड़ी का इंतजार कर रहे हैं।

