Site icon Hindi Dynamite News

TV Serial: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट, क्या नॉयना की नई चाल से बदल जाएगी तुलसी-मिहिर की जिंदगी

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के आने वाले एपिसोड में कहानी और दिलचस्प मोड़ लेगी। तुलसी, मिहिर, नॉयना और वृंदा के बीच रिश्तों का ताना-बाना अब उलझने वाला है। जहां नॉयना अपनी चाल से मिहिर को इमोशनल करेगी, वहीं वृंदा पर टूटेगा बड़ा संकट।
Post Published By: ईशा त्यागी
Published:
TV Serial: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट, क्या नॉयना की नई चाल से बदल जाएगी तुलसी-मिहिर की जिंदगी

Mumbai: टीवी का पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अपने नए ट्विस्ट और ड्रामे के कारण फिर से चर्चा में है। शो में तुलसी, मिहिर, नॉयना और वृंदा की जिंदगी में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। ताज़ा एपिसोड्स में कहानी और दिलचस्प होने जा रही है, जहां नॉयना एक नई चाल चलने की तैयारी में है और वृंदा पर एक बड़ा संकट टूटने वाला है।

नॉयना बनाएगी मिहिर को इमोशनल

शो में दिखाया गया है कि तुलसी को मिहिर सच बताने की कोशिश करता है, लेकिन तुलसी उसे समझ नहीं पाती और उल्टा मिहिर से नॉयना से माफी मांगने को कहती है। इस बीच नॉयना, मिहिर के साथ घूमने का प्लान बनाती है। वहीं, मिहिर अंदर ही अंदर इस बात का पछतावा कर रहा है कि उसने तुलसी से सच्चाई छुपाई।

आने वाले एपिसोड में नॉयना अपनी नई चाल चलेगी। वह मिहिर को अपने एक्स बॉयफ्रेंड की कहानी सुनाकर भावनात्मक रूप से कमजोर करने की कोशिश करेगी। नॉयना कहेगी कि उसे जिंदगी में कभी सच्चा प्यार नहीं मिला, जिससे मिहिर का दिल पिघल जाएगा और वह नॉयना के प्रति सहानुभूति महसूस करेगा।

वृंदा के साथ होगा बड़ा हादसा

वहीं दूसरी तरफ, वृंदा की जिंदगी में एक बड़ा मोड़ आने वाला है। सुहास, वृंदा को अपने जन्मदिन पर होटल में बुलाता है। शुरुआत में वृंदा झिझकती है, लेकिन सुहास के कहने पर उसके साथ चली जाती है। वह पूछती है कि आखिर होटल के पैसे कहां से आए, लेकिन सुहास उसे नज़रअंदाज़ कर देता है।

TV serial Update: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में मचेगा बवाल, रणविजय देगा परिधि को धोखा; तुलसी को लगेगा बड़ा सदमा

मौका पाकर सुहास वृंदा की इज्जत पर हाथ डालने की कोशिश करेगा। तभी अंगद, जो वृंदा का पीछा कर रहा होता है, होटल में पहुंच जाएगा। वृंदा की चीखें सुनकर वह कमरे में घुसता है और सुहास की पिटाई कर देता है। इस घटना के बाद अंगद फैसला करता है कि वह वृंदा की शादी सुहास से नहीं होने देगा।

तुलसी देगी चेतावनी

अंगद यह सब तुलसी को बताता है, लेकिन तुलसी उसे वृंदा से दूर रहने की सलाह देती है। आने वाले एपिसोड्स में दर्शक देखेंगे कि तुलसी और अंगद के बीच मतभेद बढ़ते हैं, वहीं नॉयना और मिहिर का रिश्ता और जटिल होता जाता है।

TV Serial: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में मचने वाला है बड़ा ड्रामा, क्या नॉयना के चक्कर में बिखर जाएगा तुलसी-मिहिर का रिश्ता

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के इस नए ट्रैक में इमोशनल ड्रामा, रोमांच और सस्पेंस का पूरा तड़का है। दर्शकों को जल्द ही कई नए खुलासे देखने को मिलेंगे, जो शो की दिशा को पूरी तरह बदल देंगे।

Exit mobile version