

रुपाली गांगुली का शो ‘अनुपमा’ लगातार दर्शकों को नए-नए ट्विस्ट से एंटरटेन कर रहा है। ताजा एपिसोड में जहां अनुपमा को अनुज की यादें घेरती दिखेंगी, वहीं गौतम और राही की चालें कहानी को और दिलचस्प बनाने वाली हैं।
अनुपमा में आने वाला है बड़ा धमाका (Img: Google)
Mumbai: टीवी की दुनिया का पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ इस समय टीआरपी चार्ट पर नंबर वन बना हुआ है। रुपाली गांगुली स्टारर इस शो में लगातार नए-नए मोड़ सामने आ रहे हैं, जो दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखते हैं। ताजा एपिसोड में कहानी और ज्यादा दिलचस्प मोड़ लेने वाली है।
पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि राही से झगड़े के बाद अनुपमा अनुज की यादों में खो जाती है। उसे अनुज के साथ बिताए पल और उनकी शायरियां याद आती हैं। यहां तक कि अनुज के जन्मदिन पर अनुपमा राधा के लुक में नजर आती है। यह दृश्य दर्शकों को भावुक कर देता है और शो की कहानी को और आगे बढ़ाता है।
कहानी का अगला ट्विस्ट गौतम से जुड़ा हुआ है। पराग के साथ विवाद के बाद गौतम का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। वह अपने कमरे का सामान तोड़फोड़ कर देता है और कसम खाता है कि फिनाले से पहले अनुपमा को सबक सिखाकर रहेगा। इसी वजह से वह एक खतरनाक प्लान बनाने जा रहा है। माना जा रहा है कि गौतम की इस चाल से अनुपमा के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी होने वाली हैं।
उधर, पराग पूरी कोशिश करता है कि वह गौतम पर नजर रखे। हालांकि, गौतम चालाकी से उसकी आंखों में धूल झोंक देता है और पराग को लगने लगता है कि अब वह बदल चुका है। इस बीच, राही अपनी टीम पर सख्ती दिखाते हुए सुबह 5 बजे से रिहर्सल शुरू करवा देती है। जीत के जुनून में राही अपने टीम मेंबर्स को इतना टॉर्चर करती है कि सभी थककर परेशान हो जाते हैं।
Anupama: हादसे से बचेंगी अनुपमा, राही बनी सहारा, क्या मां-बेटी के रिश्ते की कड़वाहट होगी खत्म?
राही की हरकतें देख पाखी भड़क जाती है और वह तोषू से शिकायत करती है कि कैसे राही ने सबका जीना मुश्किल कर दिया है। दोनों के बीच इस दौरान मजेदार नोकझोंक देखने को मिलती है, जहां वे एक-दूसरे को चोर कहकर चिढ़ाते हैं।
आने वाले एपिसोड में दर्शक अनुपमा को महाराष्ट्रियन लुक में भगवान शिव की पूजा करते देखेंगे। परिवार के बाकी सदस्य भी डांस रानीज की तरह तैयार होंगे। इसी बीच राही भी माही और परी के साथ महाराष्ट्रियन अंदाज में एंट्री लेगी। पूजा के बाद राही और अनुपमा एक साथ फुगड़ी खेलेंगी, जहां राही अनुपमा को जलील करने की कोशिश करेगी।
Anupama Upcoming Twist: प्रार्थना की शादी में पैराग की सरप्राइज एंट्री, क्या होगा परिवार का रिएक्शन?
कुल मिलाकर ‘अनुपमा’ का आने वाला ट्रैक दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक होने वाला है। अनुज-अनुपमा की केमिस्ट्री, गौतम की साजिश और राही का ड्रामा, ये सब मिलकर शो को और ज्यादा दिलचस्प बनाएंगे। यही वजह है कि यह सीरियल लगातार टीआरपी में टॉप पर बना हुआ है।