

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का एक नया अंदाज सामने आया है। वोटर अधिकार यात्रा के समापन पर पटना मरीन ड्राइव पर वे युवाओं के आग्रह पर डांस करते नजर आए। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
तेजस्वी यादव का वायरल वीडियो (Img: X)
Patna: बिहार की राजनीति में अपनी सक्रियता और युवा छवि के लिए मशहूर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का एक अलग ही रूप सामने आया है। सोशल मीडिया पर उनका एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो पटना के मरीन ड्राइव का है, जहां तेजस्वी यादव युवाओं के साथ थिरकते नजर आए।
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवा पहले तेजस्वी यादव को डांस स्टेप्स सिखाते हैं। इसके बाद वे गाने की धुन पर उनके साथ जमकर थिरकते हैं। मुस्कुराते हुए डांस करते तेजस्वी यादव का यह अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है। वीडियो के वायरल होते ही यह चर्चा का विषय बन गया है।
दरअसल, यह वीडियो उस समय का है जब सोमवार को पटना में वोटर अधिकार यात्रा का समापन हुआ। इस यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और महागठबंधन के कई बड़े नेता शामिल हुए थे। पटना में हुए इस कार्यक्रम में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी। समापन के बाद जब तेजस्वी यादव मरीन ड्राइव पहुंचे तो वहां मौजूद युवाओं ने उनसे डांस करने का आग्रह किया और उन्होंने भी हंसी-खुशी इसमें हिस्सा लिया।
वीडियो सामने आने के बाद एक्स (पहले ट्विटर) पर यह तेजी से शेयर किया जा रहा है। लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी यह वीडियो अपने अकाउंट से साझा किया है। इसके बाद कई यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।
भानू नंद नाम के एक यूजर ने लिखा, 'इतने बड़े नेता होने के बाद भी तेजस्वी यादव जी के अंदर न घमंड है और न अहंकार। यही सच्चे और अच्छे नेता की पहचान है। भावी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बहुत ही सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं।'
Video Viral: रीलबाज लैला मजनू की बुलेट पर आशिकी, प्रेमी ने लड़की को टंकी पर बैठाया, और…
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'शुक्रिया नीतीश कुमार। आपने ऐसा भयमुक्त बिहार बनाया है जहां विरोधी भी मरीन ड्राइव पर नाचने से खुद को रोक नहीं पा रहे।' रोहित यादव नाम के एक यूजर ने कहा, 'तेजस्वी यादव का युवाओं के बीच जबरदस्त क्रेज है।'
इस वीडियो ने एक बार फिर यह संदेश दिया है कि तेजस्वी यादव युवाओं के बीच कितने लोकप्रिय हैं। राजनीति से इतर उनका यह सहज और सरल अंदाज लोगों को और करीब खींच रहा है। कई समर्थकों का कहना है कि यही गुण उन्हें एक अलग पहचान देता है।
डांस वीडियो के वायरल होने के बाद महागठबंधन समर्थकों के बीच भी उत्साह बढ़ा है। उनका मानना है कि यह तेजस्वी यादव की जमीनी जुड़ाव और युवाओं से नजदीकी को दिखाता है। वहीं विपक्षी दलों के समर्थक भी इस वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।