सूरत की फैशन डिजाइनर ने कान्स फेस्टिवल में दिखाया जलवा, भारतीय संस्कृति की झलक से सबको बनाया दीवाना

कान्स फिल्म फेस्टिवल में टीना रांका का धमाकेदार आगमन हुआ, जहां उन्होंने रेड कार्पेट पर भारतीय संस्कृति का जलवा बिखेरा। डाइनामाइट न्यूज़ में पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 28 May 2025, 2:15 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः इस वक्त कान्स फिल्म फेस्टिवल सुर्खियों में बना हुआ है, जहां बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक एक से एक एक्ट्रेस अपने जलवे बिखेर रही है और अपने फैंस का दिल जीत रही है। बता दें कि कान्स फेस्टिवल फ्रांस में चल रहा है। ऐसे में सूरत की फैशन डिजाइनर टीना रांका भी कान्स फेस्टिवल में शामिल हुई और रेड कार्पेट पर एक ऐसी ड्रेस पहनकर उतरी, जिसमें भारत की संस्कृति की झलक दिखाई दे रही थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, व्यापार के मामले में गुजरात राज्य सबसे आगे है, जिसमें टॉप में अंबानी खानदान है। हालांकि अब राज्य फैशन के मामले में भी सबसे आगे दिखाई देने वाला है। बता दें कि टीना रांका कान्स फेस्टिवल में सूरत का प्रस्तुत करने वाली शहर की पहली फैशन डिजाइनर हैं, जिन्होंने रेड कार्पेट में सभी को पीछे छोड़ दिया।

सोशल मीडिया पर तस्वीरे वायरल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया पर टीका रांका का भारतीय अंदाज काफी छाया हुआ है, हर जगह उन्हीं के खूबसूरती के चर्चे हो रहे हैं। वैसे तो कान्स फिल्म फेस्टिवल की क्लोजिंग सेरेमनी 24 मई को हो चुकी है, लेकिन टीना रांका की इवेंट तस्वीरे अभी भी काफी वायरल हो रही है। बता दें कि इस इवेंट में टीना रांका ने 50 हजार मोतियों की बनी खूबसूरत गुजराती अटायर पहना हुआ था, जिसे उन्होंने खुद डिजाइन किया था।

टीन रांका ने कलरफुल ब्लाउज किया कैरी
टीना रांका ने इस दौरान घाघरा, चोली और दुप्ट्टा कैरी किया हुआ था, जो लड़कियों को काफी पसंद आया। उन्होंने अपने घाघरे में हाई स्लिट मॉर्डन टच का फैशन जोड़ा हुआ था। ऑफ वाइट घाघरे के साथ टीना ने कलरफुल रत्न, मोती और पवित्र चीजों से बना ब्लाउज पहना था, जो उनकी खूबसूरती में चार-चांद लगा रहा था।

टीना रांका का जीवन परिचन
सूरत की फैशन डिजाइनर टीना रांका मूल रूप से राजस्थान के एक छोटे से शहर की रहने वाली आम निवासी है जो पिछले 22 वर्षों से अपने परिवार के साथ सूरत में रह रही हैं। उन्हें बचपन से ही फैशन का शौक रहा है, इसलिए उन्होंने शादी के बाद सूरत जाने से पहले राजस्थान में अपनी पढ़ाई पूरी की। संयुक्त परिवार में जीवन जीने और दो बच्चों की परवरिश करने के बावजूद, उन्होंने अपने परिवार के मजबूत समर्थन से अपना फैशन लेबल ‘टीना रांका’ सफलतापूर्वक बनाया।

Location : 

Published :