

रेड कार्पेट पर जैसे ही पहुंचीं सारा अली खान, उनकी चप्पल टूट गई। वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर फैंस के मजेदार रिएक्शन आने लगे।
सारा की टूटी चप्पल पर फैंस के रिएक्शन (फोटो सोर्स-इंटरनेट)
Mumbai: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई फिल्म नहीं बल्कि उनका एक छोटा लेकिन मजेदार फैशन मिस्टेक है। हाल ही में सारा एक इवेंट में शामिल होने पहुंचीं, जहां रेड कार्पेट पर चलते वक्त उनकी चप्पल टूट गई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैंस इस पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।
दरअसल, सारा अली खान अपने स्टाइलिश लुक और चुलबुले अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वो अक्सर सिंपल और रीयल पब्लिक अपीयरेंस के कारण फैंस के दिलों में खास जगह बना चुकी हैं। सारा की खासियत है कि वो न केवल अपने आउटफिट्स रिपीट करती हैं, बल्कि जमीन से जुड़ी शख्सियत की मिसाल भी पेश करती हैं।
हाल ही में सारा अपने भाई इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म 'सरजमीन' की स्क्रीनिंग पर पहुंची थीं। ब्लैक को-ऑर्ड सेट और ब्लैक हील्स पहने सारा रेड कार्पेट पर जब कैमरे की ओर बढ़ रही थीं, तभी उनकी चप्पल अचानक टूट गई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सारा कुछ सेकंड के लिए असहज हो जाती हैं, लेकिन बिना घबराए वो मुस्कुराते हुए पीछे हटती हैं और चप्पल को ठीक करने की कोशिश करती हैं।
इस छोटी सी घटना ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है। एक यूजर ने कमेंट किया, 'मुझे लगा ये सिर्फ मेरे साथ ही होता है!' वहीं दूसरे ने मजाक उड़ाते हुए लिखा, 'लगता है ये भी लिंकिंग रोड से शॉपिंग करती हैं।' एक और यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, 'इतनी बड़ी स्टार, फिर भी चप्पल 50 हजार या 1 करोड़ वाली नहीं?'
सारा के हील्स ने दिया धोखा (फोटो सोर्स-इंटरनेट)
हालांकि इस वाकये के बाद भी सारा का कॉन्फिडेंस कम नहीं हुआ। उन्होंने बड़े सहज ढंग से इसे संभाला और इवेंट में पूरे आत्मविश्वास के साथ शामिल हुईं। यही वजह है कि फैंस सारा को 'रियल और रिलेटेबल' सेलेब्रिटी मानते हैं।
बात करें सारा के वर्कफ्रंट की तो हाल ही में उनकी फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' रिलीज हुई थी जिसमें वह आदित्य रॉय कपूर के साथ नजर आई थीं। फिल्म को ऑडियंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और उनकी केमिस्ट्री को खासा सराहा गया। इसके अलावा सारा कई नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं, जिनकी जानकारी वो सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।
सारा अली खान कई नामी ब्रांड्स की ब्रांड एंबेसडर भी हैं और उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। इस छोटे से 'फैशन फेल' के बावजूद, उनका आत्मविश्वास कम नही हुआ।
सारा अली खान की टूटी चप्पल का वीडियो भले ही एक फनी मोमेंट हो, लेकिन यह भी दिखाता है कि बड़ी से बड़ी स्टार्स भी आम लोगों की तरह छोटी-छोटी परेशानियों से दो-चार होती हैं। सारा की यही इंसानियत और सादगी उन्हें बाकी सेलेब्स से अलग बनाती है।