

14 दिन में ‘सैयारा’ ने जो कर दिखाया वो बॉलीवुड की किसी रोमांटिक फिल्म ने अब तक नहीं किया था। 2019 में बने ‘कबीर सिंह’ के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए, अब इसका अगला टारगेट ‘कल्कि 2898 AD’ है। क्या ‘सैयारा’ इतिहास दोहराएगी या फिर नया इतिहास बनाएगी?
'सैयारा' फिल्म कास्ट की फोटो (सोर्स इंटरनेट)
Mumbai: बॉलीवुड की लेटेस्ट रोमांटिक ब्लॉकबस्टर 'सैयारा' ने महज 14 दिन में वो कारनामा कर दिखाया है जिसके लिए फिल्म इंडस्ट्री में पिछले दो हफ्तों से सरगर्मी बनी हुई थी। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 6 साल पहले रिलीज़ हुई शाहिद कपूर की सुपरहिट फिल्म 'कबीर सिंह' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जो अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली रोमांटिक फिल्म थी।
18 जुलाई को रिलीज हुई 'सैयारा' ने सिनेमाघरों में जबरदस्त शुरुआत की थी। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के अनुसार, 13 दिनों में इसने 278.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। 13वें दिन ही फिल्म ने 8 करोड़ रुपये बटोरे। 14वें दिन यानी आज शाम 5:05 बजे तक का जो आंकड़ा सामने आया है, उसके मुताबिक फिल्म ने 2.47 करोड़ और जोड़ लिए हैं। इस तरह फिल्म की कुल कमाई 281.22 करोड़ तक पहुंच चुकी है। यह आंकड़े फिलहाल प्री-फाइनल हैं, यानी दिन के अंत तक इनमें और इज़ाफा हो सकता है।
2019 में आई 'कबीर सिंह' को उस वक्त बॉलीवुड की सबसे बड़ी रोमांटिक हिट माना गया था, जिसने इंडिया में 278.8 करोड़ और वर्ल्डवाइड करीब 377 करोड़ रुपये की कमाई की थी। लेकिन 'सैयारा' ने सिर्फ 12 दिन में 413.75 करोड़ का वर्ल्डवाइड बिजनेस कर लिया है और 14वें दिन इंडिया में भी 'कबीर सिंह' की कमाई को पार कर लिया है। अब यह बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाने वाली रोमांटिक फिल्म बन चुकी है।
सबसे दिलचस्प बात यह है कि 'सैयारा' को बनाने में सिर्फ 60 करोड़ रुपये लगे थे। यानी फिल्म का मुनाफा अब तक 4 गुना से भी ज्यादा हो चुका है। इसने न सिर्फ डायरेक्टर मोहित सूरी को एक और मेगा-हिट दी है, बल्कि एक्टर्स अहान पांडे और अनीत पड्डा को भी इंडस्ट्री में नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया है।
'सैयारा' ने सैक्निल्क के मुताबिक इंडिया की सभी भाषाओं में बनी हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों की लिस्ट में भी जगह बना ली है। पहले यह 20वें नंबर पर थी, लेकिन अब यह 19वें नंबर पर आ गई है, 'कबीर सिंह' को पीछे छोड़ते हुए।
अब सभी की नजरें 'सैयारा' के अगले टारगेट पर हैं। वो है अमिताभ बच्चन और प्रभास स्टारर 'कल्कि 2898 AD', जिसने हिंदी बेल्ट में 293.13 करोड़ रुपये की कमाई की थी और हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों में 18वें स्थान पर है। 'सैयारा' जिस रफ्तार से बढ़ रही है, उसे देखकर लग रहा है कि यह रिकॉर्ड भी ज्यादा दिन तक बच नहीं पाएगा।
Entertainment News: ये है भारत की सबसे महंगी फिल्म, इन सभी का तोड़ा रिकॉर्ड