Entertainment News: ये है भारत की सबसे महंगी फिल्म, इन सभी का तोड़ा रिकॉर्ड

नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित ‘रामायण पार्ट 1’ ने रिलीज से पहले ही इतिहास रच दिया है। 835 करोड़ रुपये के बजट के साथ यह फिल्म भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बन गई है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 2 July 2025, 7:22 PM IST
google-preferred

Mumbai: बॉलीवुड में माइथोलॉजिकल सिनेमा की वापसी एक नए भव्य स्तर पर हो रही है। निर्देशक नितेश तिवारी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'रामायण पार्ट 1' को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। इस फिल्म की पहली झलक 3 जुलाई 2025 को रिलीज की जाएगी, और उससे पहले ही यह फिल्म अपने भारी भरकम बजट के कारण सुर्खियों में छा गई है।

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, 'रामायण पार्ट 1' का बजट लगभग 100 मिलियन डॉलर, यानी लगभग ₹835 करोड़ रुपये है। इस आंकड़े के साथ यह फिल्म भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बन चुकी है।

किन फिल्मों को पीछे छोड़ा रामायण ने?

'कल्कि 2898 AD' का बजट लगभग ₹600 करोड़ था, जबकि 'RRR' और 'आदिपुरुष' दोनों ही लगभग ₹550 करोड़ के बजट में तैयार की गई थीं। ये सभी फिल्में अब तक भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में शामिल थीं, लेकिन 'रामायण पार्ट 1' ने इन सभी को पीछे छोड़ दिया है।

भारी बजट के कारण

लेकिन अब 'रामायण पार्ट 1' ने इन सभी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए सबसे बड़ी बजट वाली फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया है। इस फिल्म का भारी-भरकम बजट मुख्य रूप से दो अहम कारणों से है पहला, इसमें अत्याधुनिक और उच्च स्तरीय वीएफएक्स तकनीक का भरपूर उपयोग किया जा रहा है, जिससे हर दृश्य को भव्य और यथार्थवादी बनाने की कोशिश की जा रही है। दूसरा, फिल्म में देशभर से चुनी गई मेगा स्टारकास्ट शामिल है, जिसमें रणबीर कपूर, साई पल्लवी, यश, सनी देओल और रकुल प्रीत सिंह जैसे बड़े सितारे मौजूद हैं।

राम, रावण और सीता की भूमिका में ये सितारे

फिल्म 'रामायण पार्ट 1' में कई दिग्गज कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि साई पल्लवी माँ सीता के किरदार में दिखाई देंगी। साउथ सुपरस्टार यश राक्षस राज रावण की भूमिका में नज़र आएंगे। इसके अलावा, सनी देओल भगवान हनुमान का रोल निभा रहे हैं और रकुल प्रीत सिंह शूर्पणखा के रूप में नजर आएंगी। फिल्म की बाकी स्टारकास्ट भी काफी प्रभावशाली है, जिसमें विवेक ओबेरॉय, लारा दत्ता, काजल अग्रवाल, रवि दुबे, कुणाल कपूर, अरुण गोविल, शीबा चड्ढा और इंदिरा कृष्णन जैसे अनुभवी और लोकप्रिय कलाकार शामिल हैं।

फिल्म रिलीज़

'रामायण' को दो भागों में बनाया जा रहा है, और इसका पहला पार्ट दिवाली 2026 में रिलीज़ होने की संभावना है। नितेश तिवारी इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद सजग हैं और इसे भारतीय माइथोलॉजी पर आधारित एक विजुअल मास्टरपीस बनाने की योजना है।

Location : 

Published :