हिंदी
रानी चटर्जी की फिल्म ‘हम हई जेठानी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म परिवार, रिश्तों और संपत्ति की लालच पर आधारित एक भावनात्मक कहानी दिखाती है। ट्रेलर को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है और लोग फिल्म की जल्द रिलीज की मांग कर रहे हैं।
‘हम हई जेठानी’ का ट्रेलर रिलीज (Img source: insta/ranichatterjeeofficial)
Mumbai: भोजपुरी की मशहूर एक्ट्रेस रानी चटर्जी अपनी नई फिल्म ‘हम हई जेठानी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म का ट्रेलर ‘बीफॉरयू भोजपुरी’ पर रिलीज किया गया है और रिलीज के कुछ ही घंटों में इसे शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। ट्रेलर एक पारिवारिक माहौल से शुरू होता है और धीरे-धीरे कहानी रिश्तों में छिपी साजिश, लालच और विश्वासघात की तरफ बढ़ती है।
ट्रेलर की शुरुआत में रानी चटर्जी यानी कात्यायनी का हंसता-खेलता परिवार दिखाया गया है। दो देवर और दो देवरानी उसकी सेवा करते नजर आते हैं। कात्यायनी को मां बनने में परेशानी हो रही है, लेकिन वह अपनी देवरानी के बच्चों को अपने बच्चों की तरह पालती है।
कहानी में बड़ा मोड़ तब आता है जब कात्यायनी गर्भवती हो जाती है और अपने भतीजे को भी अपने साथ रखने का फैसला करती है। इसी के बाद घर के लोगों का असली चेहरा सामने आने लगता है और यह साफ हो जाता है कि उसकी सेवा करने वाले देवर संपत्ति के लालच में किसी और मकसद से उसके करीब थे।
Entertainment: बॉलीवुड के बाद अब भोजपुरी फिल्म में नजर आएंगे शक्ति कपूर
ट्रेलर देखकर दर्शक इसे बेहद भावुक और आज के समाज का आईना बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “हर परिवार में ऐसा ही होता है, रिश्ते आजकल लालच और दिखावे पर टिके हैं।” एक अन्य ने कहा, “रानी जी आपकी फिल्में हमेशा समाज की सच्चाई दिखाती हैं। ऐसी कहानियाँ आती रहनी चाहिए।” फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं।
फिल्म का निर्देशन अनिल नैनन ने किया है, जबकि निर्माता संदीप सिंह और नीलाभ तिवारी हैं। फिल्म में रानी चटर्जी के अलावा ख़ुशीझा, सोनाली मिश्रा, अयाज़ खान, प्रेम दुबे, रितेश उपाध्याय, गोलू तिवारी, रागिनी यादव, लोटा तिवारी और प्रकाश जैस शामिल हैं। बाल कलाकार हर्ष राज और आदर्श गोयल भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
रानी इस समय अपनी नई फिल्म ‘यूपी वाली और बिहार वाली’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। वह सेट से लगातार BTS वीडियो शेयर कर रही हैं। इसके अलावा उनकी फिल्में ‘जानम’ और ‘बैरी बहुरिया’ भी हाल ही में रिलीज हो चुकी हैं और फैंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
No related posts found.