

बिग बॉस 19 के पहले ही दिन घर में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। शो में पहले ही दिन शॉकिंग एविक्शन के नाम पर फरहाना भट्ट को बेघर कर दिया गया, लेकिन असल कहानी कुछ और ही है। फरहाना को सीक्रेट रूम में भेजकर मेकर्स ने एक बड़ा ट्विस्ट पेश किया है, जिससे आने वाले दिनों में शो और दिलचस्प होने वाला है।
मृदुल तिवारी और फरहाना भट्ट
Mumbai: टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 ने अपने पहले ही दिन दर्शकों को चौंका दिया। 24 अगस्त को शुरू हुए शो में 16 प्रतियोगियों की एंट्री के साथ जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला। शो की थीम इस बार है "घरवालों की सरकार", जिसमें कंटेस्टेंट्स खुद यह तय करते हैं कि किसे शो से बाहर किया जाए। इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर की फरहाना भट्ट को पहले ही दिन एविक्ट कर दिया गया, लेकिन इसमें मेकर्स ने एक जबरदस्त ट्विस्ट छुपा रखा था।
बिग बॉस 19 में भोजपुरी स्टार नीलम गिरी की एंट्री, जानिए कैसे मिडिल क्लास से पहुंचीं ग्लैमर वर्ल्ड तक
फरहाना को मिला सीक्रेट रूम का टिकट
शो में यह दिखाया गया कि फरहाना को घरवालों द्वारा सबसे कम पसंद किया गया और उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। हालांकि, असलियत में फरहाना को 'सीक्रेट रूम' भेजा गया है, जहां से वह घर के हर कंटेस्टेंट की हरकतों पर नजर रखेंगी। इस पूरे प्लान को सलमान खान ने ‘शॉकिंग एविक्शन’ का नाम दिया। जबकि यह एक रणनीति थी, जिससे शो में और अधिक ड्रामा और मसाला जोड़ा जा सके। आपको बता दें कि पहले मृदुल तिवारी को बाहर जाना था, लेकिन वह इसलिए क्योंकि वह बेडरूम में नहीं सो रहे थे।
21 साल में बनी करोड़ो रुपये की मालकिन, अब बिग बॉस 19 में एंट्री, जानें कौन हैं अशनूर कौर
फरहाना का ट्वीट, दिया चेतावनी भरा संदेश
सीक्रेट रूम में पहुंचने के बाद फरहाना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट कर कहा, "घरवालों ने फरहाना को नॉमिनेशन से चुप कराने की कोशिश की, लेकिन निडर को दबाया नहीं जा सकता। सीक्रेट रूम से, वह हर चेहरे, हर शब्द पर नजर रख रही है और जब वह वापस आएगी, तो घरवालों को उसके जवाब के लिए तैयार रहना होगा।" इस बयान से ये साफ है कि फरहाना की वापसी धमाकेदार होने वाली है।
किचन में भिड़ीं कुनिका और फरहाना
सीक्रेट रूम में भेजे जाने से पहले फरहाना और कुनिका के बीच किचन में बहस हो गई। हुआ यूं कि फरहाना ने नाश्ता बनाते समय किचन में गंदगी फैला दी, जिस पर कुनिका ने उन्हें टोका। इस पर फरहाना ने चिढ़ते हुए जवाब दिया, "आज तो कर रही हूं, लेकिन आगे से नहीं करूंगी।" इस बातचीत के बाद दोनों के बीच कोल्ड वॉर की शुरुआत हो गई। जो आगे चलकर तगड़ा मुद्दा बन सकता है।
फरहाना की वापसी बदलेगी खेल?
अब सवाल यह है कि फरहाना जब सीक्रेट रूम से वापस आएंगी, तो क्या वह अपनी रणनीति बदलेंगी? क्या वह घरवालों से बदला लेंगी या खुद को साबित करेंगी? उनके पास अब घरवालों की असली सोच की जानकारी है। यह बिग बॉस के खेल को एक नया मोड़ दे सकता है।