धनश्री वर्मा के घर पहुंचीं फराह खान, चहल को लेकर किया ऐसा खुलासा जिसे सुनकर हर कोई हैरान!

फराह खान अपने कुकिंग व्लॉग के नए एपिसोड में कोरियोग्राफर और एक्ट्रेस धनश्री वर्मा के घर पर दिखाई दीं। जहां दोनों ने धनश्री के पास्ट के बारे में बात करती दिखीं। फराह ने खुलासा किया कि वह अब भी चहल के संपर्क में हैं।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 2 September 2025, 12:25 PM IST
google-preferred

Mumbai: फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान का कुकिंग व्लॉग इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है। इस व्लॉग में वह अपने कुक दिलीप के साथ सेलिब्रिटीज़ के घर जाती हैं, खाना बनाती हैं और बातचीत करती हैं। इस बार के एपिसोड में फराह कोरियोग्राफर और एक्ट्रेस धनश्री वर्मा के घर पहुँचीं, जहाँ दोनों के बीच ढेर सारी मज़ेदार और भावनात्मक बातचीत हुई।

पेंटिंग देख कर छेड़ा 'लव बर्ड्स' वाला मामला

धनश्री वर्मा के घर में जब फराह खान ने एक खास पेंटिंग देखी जिस पर 'लव बर्ड्स' बने हुए थे, तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, "मुझे यह बहुत पसंद आया, लव बर्ड्स।" इस पर धनश्री मुस्कराते हुए बोलीं, "लव बर्ड्स... प्रकट हो रहे हैं... हा हा हा।" फराह ने तुरंत जवाब दिया, "फिर से... आप बहुत बहादुर हैं।" इस बातचीत से यह साफ था कि दोनों के बीच दोस्ताना रिश्ता है और वे एक-दूसरे की जिंदगी के निजी पहलुओं को भी सहजता से साझा करते हैं।

चहल के साथ बातचीत पर फराह का खुलासा

बातचीत के दौरान युजवेंद्र चहल का जिक्र भी आया। फराह खान ने खुलासा किया कि वह अब भी चहल के संपर्क में हैं और दोनों के बीच मैसेज पर बातचीत होती रहती है। फराह ने हंसते हुए बताया, "वह मुझे माँ कहकर बुलाते हैं।" इस पर धनश्री भी मुस्कराईं और कहा, "बहुत प्यारा।"

चहल और धनश्री (Img: Internet)

फराह खान ने पूछा, "क्या अब सब ठीक है?" जिस पर धनश्री ने जवाब दिया, "हां! हां! सब ठीक है।" ट्रोलिंग को लेकर फराह ने पूछा, "क्या ट्रोलिंग बंद हो गई?" तो धनश्री ने कहा, "मुझे नहीं पता, मैं ध्यान ही नहीं देती।" इस पर फराह ने कहा, "तुम्हें ध्यान भी नहीं देना चाहिए था। तुमने बहुत अच्छे से संभाला।" यह कहते हुए उन्होंने धनश्री को गले भी लगाया।

रियलिटी शो में नजर आएंगी धनश्री

धनश्री वर्मा अब एक नए रियलिटी शो ‘राइज़ एंड फॉल’ का हिस्सा बनने जा रही हैं, जो 5 सितंबर से अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा। इसके अलावा, उन्होंने एक तेलुगु फिल्म भी की है जिसका नाम 'आकाशम दाथी वास्तव' है। यह फिल्म अक्टूबर 2025 में रिलीज होगी।

फराह खान और धनश्री वर्मा की यह मुलाकात न सिर्फ दिलचस्प बातचीत से भरपूर थी, बल्कि इसमें व्यक्तिगत रिश्तों, ट्रोलिंग और करियर से जुड़े कई मुद्दों पर खुलकर बातें हुईं। व्लॉग ने एक बार फिर साबित किया कि फराह के अंदाज में बातचीत हमेशा खास होती है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 1 September 2025, 4:22 PM IST