

बॉलीवुड कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने दिवाली के मौके पर अपनी बेटी दुआ का चेहरा पहली बार फैंस के सामने साझा किया। लाल एथनिक सूट में क्यूट दुआ ने सभी का दिल जीत लिया। दीपिका-रणवीर की फैमिली पोज और दिवाली लुक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया।
दीपिका-रणवीर ने साझा की बेटी दुआ की पहली तस्वीर
Mumbai: बॉलीवुड के चर्चित कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने दिवाली के मौके पर अपनी बेटी दुआ की पहली तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं। 8 सितंबर 2024 को जन्मी दुआ अब एक साल की हो चुकी हैं और उनके क्यूट लुक्स ने फैंस का दिल जीत लिया।
कपल ने दिवाली के मौके पर इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की फोटो शेयर कीं, जिनमें दुआ रेड कलर का एथनिक सूट पहने, दो पोनी टेल्स बांधे और माथे पर लाल बिंदी लगाए बेहद प्यारी लग रही हैं।
फोटोज में दुआ मुस्कुराते हुए कैमरे की ओर पोज देती नजर आ रही हैं। दीपिका और रणवीर भी अपनी बेटी के साथ पोज में दिखाई दे रहे हैं। एक तस्वीर में दुआ दीपिका की गोद में बैठकर पूजा करती हुई नजर आई, जिससे उनकी मासूमियत और बढ़ गई।
सोशल मीडिया पर फैंस ने दुआ की क्यूटनेस की जमकर तारीफ की। एक फैन ने लिखा, “ये बहुत क्यूट है,” वहीं दूसरे ने कमेंट किया, “ये छोटी सी बच्ची इंटरनेट ब्रेक करने वाली है।” कई लोगों ने कहा कि दुआ मिनी दीपिका और रणवीर जैसी लग रही हैं।
फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने भी दुआ की तस्वीरों पर प्यार जताया। अनन्या पांडे, रकुलप्रीत सिंह, भूमि पेडनेकर और गौहर खान जैसे सितारों ने कमेंट कर दुआ की क्यूटनेस की तारीफ की।
बॉलीवुड से साउथ तक: दीपिका पादुकोण का तेलुगु फिल्म में दिखेगा नया रूप, अल्लू अर्जुन संग करेंगी धमाल
दीपिका ने दुआ के साथ ट्विनिंग करते हुए रेड अनारकली ड्रेस पहनी थी, जिसमें मैचिंग एंब्रॉइडरी दुपट्टा शामिल था। हेवी जूलरी और बन में गजरा लगाए दीपिका बेहद खूबसूरत लग रही थीं। रणवीर सिंह ने व्हाइट शेरवानी पहनकर अपने लुक को पूरा किया। काले चश्मे और पर्सनैलिटी के साथ उनका दिवाली लुक भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।
दीपिका और रणवीर की बेटी दुआ की पहली तस्वीरों ने दिवाली पर फैंस के लिए खास सरप्राइज का काम किया। परिवार के साथ उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं और फैंस लगातार कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Kalki 2898 AD: दीपिका पादुकोण ने छोड़ा ‘कल्कि 2898 एडी’ का सीक्वल, बताई ये वजह
यह फोटोशूट न केवल दुआ की मासूमियत को दर्शाता है बल्कि दीपिका-रणवीर के फैमिली लव और दिवाली के त्योहारी माहौल को भी बेहतरीन ढंग से पेश करता है।