

दिग्गज अभिनेता परेश रावल अब ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा नहीं होंगे। परेश रावल ने बताई वजह। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिए परेश रावल ने क्यों छोड़ी ‘हेरा फेरी 3’
हेरा फेरी 3 (सोर्स-इंटरनेट)
नई दिल्ली: कॉमेडी फिल्म प्रेमियों के लिए यह खबर किसी झटके से कम नहीं है कि दिग्गज अभिनेता परेश रावल अब 'हेरा फेरी 3' का हिस्सा नहीं होंगे। फ्रेंचाइजी में 'बाबूराव गणपतराव आप्टे' के अपने प्रतिष्ठित किरदार से लोगों के दिलों पर राज करने वाले परेश रावल का यह फैसला न सिर्फ फैंस के लिए निराशाजनक है बल्कि बॉलीवुड में भी चर्चा का बड़ा विषय बन गया है।
पहले भी छोड़ी थी अक्षय कुमार की फिल्म
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह पहली बार नहीं है जब परेश रावल ने अक्षय कुमार के साथ किसी बहुप्रतीक्षित फिल्म से हाथ पीछे खींचे हों। उन्होंने 2023 में रिलीज होने वाली 'ओएमजी 2' से भी खुद को अलग कर लिया था, जिसके पहले सीक्वल 'ओएमजी! ओह माय गॉड' (2012) में उन्होंने शानदार अभिनय किया था।
‘OMG 2’ को छोड़ने की वजह
"मुझे स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई, इसलिए मैं इसका हिस्सा नहीं बनना चाहता था। मुझे पहले भाग को भुनाने के लिए सीक्वल बनाना पसंद नहीं है, जैसा कि हमने 'हेरा फेरी' के मामले में किया था।"
‘हेरा फेरी 3’ को लेकर विवाद
'हेरा फेरी 3' को लेकर पहले से ही कई तरह की परेशानियां सामने आ रही हैं, जैसे प्रोड्यूसर का बदलना, स्क्रिप्ट विवाद और कास्टिंग को लेकर असमंजस। अब परेश रावल के इस फैसले के बाद स्थिति और भी जटिल हो गई है। अक्षय कुमार ने फिल्म के राइट्स खरीद लिए हैं और इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी गंभीर हैं। यहां तक कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अक्षय कुमार परेश रावल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर सकते हैं, हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
परेश रावल ने दी सफाई
मुझे पता है कि यह बहुत से लोगों के लिए एक झटका था। हम तीनों एक बेहतरीन जोड़ी बनाते हैं और लोग कभी-कभी इसे पसंद भी करते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि मैंने इसे छोड़ने का फैसला किया है क्योंकि मुझे ऐसा नहीं लगता कि मैं अब इसका हिस्सा हूँ।" उन्होंने अपने फैसले को "अभी के लिए अंतिम" बताया, लेकिन आगे कहा: "कोई नहीं जानता कि भविष्य में क्या होगा।"
परेश रावल की हालिया फिल्म
फिलहाल परेश रावल राज त्रिवेदी द्वारा निर्देशित फिल्म 'जो तेरा है वो मेरा है' में नजर आए थे। यह फिल्म भले ही ज्यादा चर्चा में न रही हो, लेकिन इसमें परेश रावल की एक्टिंग को हमेशा की तरह सराहा गया।