बीजेपी को चुनौती देंगे ओम प्रकाश राजभर! बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 47 उम्मीदवारों की घोषणा, सीटों पर हुआ विवाद!

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने 47 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। सुभासपा का यह कदम बीजेपी के लिए चुनौती बनकर सामने आया है, क्योंकि यूपी में बीजेपी के गठबंधन का हिस्सा है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 15 October 2025, 5:06 PM IST
google-preferred

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राजनीति में हलचल तेज हो गई है। इस बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने 47 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, जिससे सियासी गलियारों में हलचल मच गई है। सुभासपा के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर का यह कदम बीजेपी के लिए एक सीधी चुनौती के रूप में देखा जा रहा है। सुभासपा का भाजपा के साथ गठबंधन यूपी में है, लेकिन बिहार में यह पार्टी बीजेपी और जदयू से दूरी बनाकर चुनाव लड़ने की योजना बना रही है।

बीजेपी और जदयू से दूरी बनाते हुए राजभर का ऐलान

सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का यह फैसला बीजेपी और जदयू के लिए चौंकाने वाला है। यूपी में बीजेपी के साथ गठबंधन के बावजूद, ओम प्रकाश राजभर ने बिहार में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा की है, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि वह अपनी पार्टी को बिहार में स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ाने का मन बना चुके हैं। पहले तो सुभासपा के बिहार में चुनाव लड़ने को लेकर संदेह था, लेकिन अब पार्टी ने अपनी तैयारी को एक नई दिशा दे दी है।

Om Prakash Rajbhar

सुभासपा ने उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी

सुभासपा के उम्मीदवारों की सूची

सुभासपा ने जिन 47 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है, उनमें कई महत्वपूर्ण नाम शामिल हैं। पार्टी के बिहार अध्यक्ष उदय नारायण राजभर को औरंगाबाद की ओबरा विधानसभा सीट से टिकट मिला है। इसके साथ ही औरंगाबाद की गोह सीट से गुड्डू राजवंशी और नवीनगर सीट से धर्मेंद्र रजवार को भी पार्टी ने उम्मीदवार के रूप में चयनित किया है। यह उम्मीदवार पार्टी के लिए महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इन सीटों पर पहले ही कड़ी प्रतिस्पर्धा हो सकती है।

Bihar Election 2025: मैथिली ठाकुर अब बिहार में लड़ेंगी चुनाव, जानें किस पार्टी में हुईं शामिल

एनडीए से नाराजगी

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए (नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस) से सीट शेयरिंग की घोषणा होने के बाद सुभासपा को किसी भी सीट पर भागीदारी नहीं दी गई थी, जिससे पार्टी के नेता काफी नाराज हो गए थे। सुभासपा के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर और उनके बड़े बेटे अरविंद राजभर ने यह साफ कहा था कि जब बिहार में उपचुनाव के समय बीजेपी को उनकी मदद की जरूरत थी, तो बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने उन्हें मदद के लिए फोन किया था। लेकिन जब बात चुनाव की आई, तो सुभासपा को एक भी सीट नहीं दी गई, जिससे राजभर और उनके समर्थकों में आक्रोश था।

बिहार चुनाव 2025: भाकपा (माले) ने उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा की, गठबंधन के बाद तय किए नाम

किसे मिलेगा फायदा?

बिहार विधानसभा चुनाव में सुभासपा का यह कदम बीजेपी के लिए नुकसानदायक हो सकता है, क्योंकि बिहार में जदयू और बीजेपी के बीच गठबंधन है और ऐसे में सुभासपा का यह कदम एनडीए के लिए आंतरिक चुनौती पैदा कर सकता है। हालांकि, राजभर परिवार के लिए यह कदम पार्टी के अस्तित्व को मजबूत बनाने का अवसर हो सकता है। सुभासपा द्वारा उम्मीदवारों की घोषणा से यह भी संकेत मिलता है कि पार्टी बिहार में अपने आधार को मजबूत करने के लिए रणनीति तैयार कर रही है।

Location : 
  • Patna

Published : 
  • 15 October 2025, 5:06 PM IST