Bihar Election 2025: चिराग पासवान की पार्टी ने किया 14 उम्मीदवारों का ऐलान, इन सीटों पर उतारे प्रत्याशी

चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी ने बिहार चुनाव 2025 के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 14 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जिनमें गोविंदगंज, भागलपुर और मखदुमपुर जैसी सीटों पर प्रत्याशी मैदान में हैं।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 15 October 2025, 6:50 PM IST
google-preferred

Patna: चिराग पासवान के नेतृत्व में चल रही लोक जनशक्ति पार्टी ने बुधवार को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपनी पहली सूची जारी की। इस सूची में पार्टी ने 14 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इन उम्मीदवारों में कई बड़े नाम हैं और पार्टी ने विभिन्न जिलों की महत्वपूर्ण सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं।

इन सीटों पर उम्मीदवारों का किया ऐलान

इस सूची में गोविंदगंज, सिमरी, हुलास पांडे, मखदुमपुर और नाथनगर जैसी महत्वपूर्ण सीटों पर उम्मीदवारों का चयन किया गया है। पार्टी ने गोविंदगंज से राजू तिवारी को, सिमरी से संजय कुमार सिंह को, और ब्रह्मपुर से हुलास पांडे को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा, जहानाबाद जिले के मखदुमपुर से रानी कुमारी और भागलपुर जिले के नाथनगर सीट से मिथुन कुमार को टिकट दिया गया है।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: भाजपा ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी, मैथिली ठाकुर और आनंद मिश्रा को मिला टिकट

LJP-R ने 29 में से 14 सीटों पर किया ऐलान

पार्टी ने कहा है कि वह बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में कुल 29 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। अब तक 14 सीटों के उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। बाकी 15 सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। यह पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि वह बिहार में अपने प्रभाव को बढ़ाने के लिए तैयार है।

उम्मीदवारों का चयन

चिराग पासवान की पार्टी LJP (रामविलास) ने बिहार चुनाव में अपने उम्मीदवारों का चयन करते समय कई फैक्टर्स को ध्यान में रखा। इन उम्मीदवारों को विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के बीच मजबूत पहचान मिली है। इन नामों में कुछ अनुभवी नेता हैं, जबकि कुछ नए चेहरे भी हैं, जो पार्टी के लिए संभावनाओं से भरे हुए हैं।

बीजेपी को चुनौती देंगे ओम प्रकाश राजभर! बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 47 उम्मीदवारों की घोषणा, सीटों पर हुआ विवाद!

जानें कब होगा मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 6 नवंबर को होगा। इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया अधिसूचना जारी होते ही शुरू हो गई है। नामांकन की अंतिम तारीख 17 अक्टूबर है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 18 अक्टूबर को होगी। उम्मीदवार 20 अक्टूबर तक अपने नाम वापस ले सकते हैं।

Location : 
  • Patna

Published : 
  • 15 October 2025, 6:50 PM IST