

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जारी नामांकन प्रक्रिया के बीच जेडीयू में टिकट बंटवारे को लेकर भारी घमासान मचा हुआ है। पार्टी के चर्चित विधायक गोपाल मंडल टिकट कटने की आशंका में सीएम हाउस के बाहर धरने पर बैठ गए हैं, वहीं कई सांसद और नेता भी नाराज होकर विरोध जता रहे हैं।
बिहार के चर्चित विधायक गोपाल मंडल ने टिकट के लिए नीतीश कुमार के घर के बाहर डाला डेरा
Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के प्रमुख घटक जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के भीतर टिकट वितरण को लेकर भारी बवाल मच गया है। पार्टी ने अभी तक सीटों की औपचारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन उसके पहले ही जेडीयू ने कुछ उम्मीदवारों को पार्टी का सिंबल देना शुरू कर दिया है। इसी के बाद से पार्टी के भीतर नाराज नेताओं का गुस्सा फूटने लगा है।
कभी अंडरवियर तो कभी हथियार लहराने से हुए वायरल
सबसे बड़ा विरोध भागलपुर जिले के चर्चित विधायक गोपाल मंडल की ओर से देखने को मिला है। उन्होंने टिकट कटने की आशंका में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के बाहर धरना शुरू कर दिया है। उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक भी पहुंचे हैं। गोपाल मंडल का राजनीतिक जीवन हमेशा विवादों में रहा है। कभी ट्रेन में अंडरवियर पहनकर सफर करने को लेकर चर्चा में रहे तो कभी हथियार लहराने वाले वीडियो से सुर्खियों में आए।
Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर हलचल तेज, NDA की सीट शेयरिंग पर घमासान जारी
सीएम आवास पर सुरक्षा बढ़ी
धरने पर बैठे गोपाल मंडल ने साफ कहा कि उन्होंने क्षेत्र में वर्षों तक काम किया है और अगर पार्टी उनका टिकट काटती है, तो यह नाइंसाफी होगी। वह नीतीश कुमार से मिलने के लिए अड़े हुए हैं। सीएम आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, लेकिन नाराज नेताओं और कार्यकर्ताओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
रुद्रप्रयाग में रहस्यमयी मौत; नगर पालिका की सीढ़ियों पर मिला अज्ञात शव, जांच में जुटी पुलिस
गोपाल मंडल के साथ कई नेता मौके पर
गोपाल मंडल अकेले नहीं हैं। कुर्था, नबीनगर और दरभंगा जैसे क्षेत्रों से भी जेडीयू कार्यकर्ता और नेता पटना पहुंचे हैं और सीएम हाउस के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। इनमें कई वर्तमान विधायक, पूर्व विधायक और टिकट के दावेदार शामिल हैं। जेडीयू में टिकट कटने या अनदेखी किए जाने को लेकर व्यापक असंतोष देखा जा रहा है।
नीतीश कुमार को पत्र लिखकर नाराजगी जताई
इस बीच भागलपुर से जेडीयू सांसद अजय कुमार मंडल ने भी मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखकर नाराजगी जताई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाली विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार चयन करते समय उन्हें नजरअंदाज किया गया है। यही नहीं, अजय मंडल ने लोकसभा सदस्यता से इस्तीफे की पेशकश भी कर दी है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी बात नहीं सुनी गई, तो वे अपनी संसद सदस्यता छोड़ देंगे।