

मेरठ में युवक ने वीडियो कॉल के दौरान ऐसा कांड कर दिया, जिसने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। पूरा मामला जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
वीडियो कॉल कर रहा था गुलजार
Meerut News: मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र के छोटा मवाना में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने वीडियो कॉल के दौरान अपने आप को गोली मार ली। यह घटना उस समय हुई जब गुलजार अपनी गर्लफ्रेंड से वीडियो कॉल पर बातचीत कर रहा था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, घटना का वीडियो कॉल पर ही हुआ। जिसने पूरे परिवार और आसपास के लोगों को हैरान कर दिया।
गोली की आवाज सुन परिजनों ने तोड़ा दरवाजा
जैसे ही गोली चलने की आवाज़ कमरे में सुनाई दी, परिजन दौड़े और उन्होंने तुरंत कमरे का दरवाजा तोड़ा। कमरे के अंदर गुलजार गंभीर घायल पड़ा था। उसके पास तमंचा भी पड़ा था। जिससे उसने आत्मघाती कदम उठाया था। परिजन तुरंत ही उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। यह घटना मवाना थाना क्षेत्र के छोटे मवाना की है। जो जिले में चर्चा का विषय बन गई है।
गुलजार अस्पताल में भर्ती
अस्पताल में डॉक्टरों ने गुलजार का प्राथमिक इलाज किया और उसकी हालत गंभीर बताई है। फिलहाल, उसकी जान बचाने के लिए अस्पताल में लगातार उपचार चल रहा है। डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को नाजुक बताया है, लेकिन अभी उसकी जान को खतरा नहीं है।
कमरे के बाहर खड़ी पत्नी सुन रही थी सारी बातें
बताया जा रहा है कि गुलजार की पत्नी कमरे के बाहर खड़ी थी और वीडियो कॉल की आवाजें सुन रही थी। उसने बताया कि वह उस समय गुलजार के साथ थी और दोनों के बीच बातचीत चल रही थी। अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर वह डर गई और तुरंत ही कमरे की ओर भागी।
गुलजार की शादी 9 साल पहले हुई थी
परिवार के अनुसार, गुलजार का विवाह नौ साल पहले हुआ था। उसके दो बच्चे भी हैं, जिनके प्रति उसकी जिम्मेदारी थी। घर में खुशहाली का माहौल था, लेकिन कुछ दिनों से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।
पुलिस ने तमंचा कब्जे में लिया
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल से तमंचा भी बरामद किया है। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला माना जा रहा है, लेकिन पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।