Uttarakhand: आनंद विहार से कोटद्वार आ रही ट्रेन के चालक की बिगड़ी तबीयत, ऐसे टला हादसा

आनंद बिहार से कोटद्वार आ रही ट्रेन में गुरुवार को बड़ा हादसा टल गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 19 June 2025, 3:26 PM IST
google-preferred

पौड़ी: दिल्ली आनंद विहार टर्मिनल से कोटद्वार आ रही ट्रेन गुरुवार सुबह हादसे का शिकार होने से बच गई। कोटद्वार एक्सप्रेस ट्रेन के चालक बाबूराम की सनेह रोड हाल्ट स्टेशन के पास अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिससे पास में बैठे सहायक चालक ने स्थिति को संभाला और सुरक्षित कोटद्वार स्टेशन तक पहुंचाया। तड़के चालक को प्राथमिक उपचार दिया गया, इसके बाद तुरंत हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना स्नेह रोड स्टेशन के पास की है

जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह सनेह रोड हाल्ट स्टेशन के पास ट्रेन के चालक को असहज महसूस हुआ। स्थिति को समझते हुए सहायक चालक ने कमान संभाली और ट्रेन को सुरक्षित कोटद्वार स्टेशन तक पहुंचा दिया। तड़के चालक को प्राथमिक उपचार दिया गया।

सनेह रोड हाल्ट स्टेशन के पास ट्रेन के चालक की बिगड़ी तबीयत

ट्रेन का खाली रैक सुबह 5:00 बजे तक नजीबाबाद पहुंचना था, लेकिन चालक की तबीयत बिगड़ने के चलते ट्रेन कोटद्वार स्टेशन पर ही 10:30 बजे तक खड़ी रही। स्थिति को संभालने के लिए लक्सर से एक अन्य चालक को बुलाया गया, जिसके बाद ट्रेन को नजीबाबाद के लिए रवाना किया गया।

बताया जा रहा है कि इस घटना से पहले भी रेल ट्रैक बाधित होने की वजह से अन्य पैसेंजर ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा। रेलवे प्रशासन की सतर्कता से हालांकि किसी बड़े हादसे को टाल दिया गया। मामले की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है और आगे की जांच की जा रही है।

घटना का असर नजीबाबाद-कोटद्वार रेलवे रूट की अन्य पैसेंजर ट्रेनों पर भी पड़ा। सुबह 8:45 पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेन 46 मिनट देरी से रवाना हुई। एक और पैसेंजर ट्रेन भी विलंबित रही, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कुछ यात्री तो ट्रेन में देरी को लेकर सड़क मार्ग से कोटद्वार के लिए रवाना हो गए।

यह ट्रेन सामान्य रूप से नजीबाबाद स्टेशन से रात 2:55 बजे रवाना होती है, लेकिन गुरुवार को यह 3:15 बजे निकली। ट्रेन का खाली रैक सुबह 5 बजे तक वापस नजीबाबाद पहुंचना था, लेकिन चालक की तबीयत बिगड़ने के कारण इसमें देरी हुई।

रेलवे  के अधिकारियों ने बताया कि चालक की तबीयत में अब सुधार है और घटना की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है।

Location : 

Published :