Uttarakhand News: यात्रा मार्ग पर अवैध सामानों के साथ पकड़े गए यात्री, पुलिस का चेकिंग अभियान जारी

रुद्रप्रयाग में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 8 June 2025, 6:26 PM IST
google-preferred

रुद्रप्रयाग: जनपद रुद्रप्रयाग में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें कुछ यात्री यात्रा की मर्यादा को ताक पर रखकर शराब और बियर जैसी वस्तुएं अपने बैगों में छिपाकर ला रहे हैं। पुलिस ने ऐसे ही मामलों में एक बार फिर सख्ती दिखाते हुए कई लोगों के खिलाफ कार्यवाही की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, फाटा और सोनप्रयाग क्षेत्र में पुलिस टीम ने यात्रियों के बैगों की गहनता से जांच की। इस दौरान कई बैगों से बीयर और शराब की बोतलें बरामद की गईं। हालांकि कुछ मामलों में बरामद की गई मात्रा आबकारी अधिनियम के तहत अपराध की श्रेणी में नहीं आती, फिर भी धार्मिक यात्रा मार्ग पर इस तरह की वस्तुएं ले जाना पूरी तरह से अनुचित और आचार संहिता के खिलाफ माना गया।

संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई

पुलिस अधिकारियों ने मौके पर ही शराब और बियर का विनष्टीकरण (नष्ट करना) किया और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही, उन्हें सख्त चेतावनी दी गई कि भविष्य में इस तरह की हरकत दोबारा न की जाए। पकड़े गए व्यक्तियों ने पुलिस से माफी मांगी और आश्वासन दिया कि वे आगे से इस प्रकार का कार्य नहीं करेंगे।

बैग और कट्टों से मांस बरामद

गौरतलब है कि कुछ मामलों में बैग और कट्टों से मटन और चिकन भी बरामद हुआ, लेकिन ऐसे व्यक्ति तीर्थयात्री नहीं थे और उनका विवरण पहले ही पुलिस द्वारा साझा किया जा चुका है।

अभियान का मुख्य उद्देश्य

पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान का मुख्य उद्देश्य चारधाम यात्रा की मर्यादा और पवित्रता बनाए रखना है। पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि यात्रा मार्ग पर शराब, मांस और नशीली वस्तुओं की उपस्थिति न केवल धार्मिक आस्था के विपरीत है, बल्कि इससे यात्रा के पवित्र वातावरण पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है।

चेकिंग अभियान जारी

रुद्रप्रयाग पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वे धार्मिक स्थलों की गरिमा का सम्मान करें और यात्रा मार्ग पर संयमित और मर्यादित व्यवहार बनाए रखें। यह चेकिंग अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Uttarakhand

Published : 
  • 8 June 2025, 6:26 PM IST