Fatehpur News: गर्मी में नहाना पड़ा भारी, दो युवकों की डूबकर मौत, परिवार में मचा कोहराम

पंप कैनाल में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की खास खबर

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 9 June 2025, 8:22 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के असोथर थाना क्षेत्र के ऐझी गांव में सोमवार को दोपहर बड़ा हादसा हो गया। गर्मी से राहत पाने के लिए पंप कैनाल में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और दोनों परिवारों में कोहराम मच गया।

मृतकों की पहचान और हादसे का विवरण

डूबने वाले युवकों की पहचान रुस्तम सिंह (20 वर्ष), निवासी मिचकी गांव और अनुज सिंह (19 वर्ष), निवासी फरीदपुर गांव के रूप में हुई है। अनुज इन दिनों अपने मामा के घर फरीदपुर में आया हुआ था। बताया गया कि ये दोनों युवक अपने चार अन्य दोस्तों के साथ पंप कैनाल घूमने पहुंचे थे। गर्मी अधिक होने के कारण सभी ने कैनाल में उतरकर नहाना शुरू कर दिया। इसी दौरान रुस्तम और अनुज गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।

स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया

बता दें कि जब दोनों युवक पानी में डूबने लगे तो साथियों ने शोर मचाना शुरू किया। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों को पानी से बाहर निकाला। इसके बाद दोनों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

परिवारों में मचा कोहराम

जैसे ही घटना की सूचना रुस्तम और अनुज के परिवारों को मिली, घरों में कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे। रुस्तम के मामा अनंत कुमार सिंह ने बताया कि उसका भांजा पहले पानी पीने के लिए कैनाल के पास गया। जहां उसका पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गया। इसके बाद बाकी दोस्त नहाने लगे, लेकिन दुर्भाग्यवश रुस्तम और अनुज गहरे पानी की चपेट में आ गए। गर्मी अधिक होने के कारण सभी ने कैनाल में उतरकर नहाना शुरू कर दिया।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की जानकारी मिलते ही असोथर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी ने बताया कि एक मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जबकि दूसरे मृतक के परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते हैं।

Location : 

Published :