नई बाइक के चक्कर में चोरी हुई पुरानी बाइक, न्याय की आस में भाग रहा युवक

जिले में चोर ने कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दे दी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 19 June 2025, 5:51 PM IST
google-preferred

कन्नौज: जिले के तिर्वा कस्बे में एक बार फिर चोरों ने कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दी है। बजाज एजेंसी के बाहर खड़ी एक बाइक को चोरों ने दिनदहाड़े चुरा लिया। पूरी घटना एजेंसी के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, चोरी के बाद काफी खोजबीन के बावजूद अब तक बाइक का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

बाइक एजेंसी के बाहर से हुई चोरी

घटना बुधवार दोपहर की बताई जा रही है, जब एक युवक अपनी बाइक को तिर्वा कस्बे स्थित बजाज एजेंसी के बाहर खड़ा करके अंदर गया था। कुछ ही देर बाद अज्ञात चोर मौके पर पहुंचे और बेहद शातिराना अंदाज में बाइक को लेकर फरार हो गए। बाहर मौजूद कुछ लोगों को जब तक समझ आता, चोर बाइक लेकर निकल चुके थे।

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

एजेंसी के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे चोर बेहद सहजता से बाइक के पास आता है, कुछ ही सेकंड में लॉक तोड़ता है और बाइक स्टार्ट कर भाग निकलता है। बाइक स्वामी ने जब बाहर आकर देखा तो उसकी बाइक गायब थी, जिसके बाद उसने आसपास तलाश शुरू की।

पुलिस को दी गई सूचना

बाइक स्वामी ने तत्काल थाना तिर्वा पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी और चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। थाना पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर चोर की पहचान की जा रही है।

अब तक नहीं मिला कोई सुराग

चोरी की यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। आमजन में यह सवाल उठने लगा है कि दिनदहाड़े एजेंसी के बाहर से बाइक चोरी हो जाना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस बाइक या चोर तक नहीं पहुंच सकी है।

स्थानीय लोगों में आक्रोश

इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी है। उनका कहना है कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर पुलिस नियंत्रण नहीं कर पा रही है। लोगों ने मांग की है कि बाजार और एजेंसी जैसे संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

Location : 

Published :