कानपुर देहात में चोरों का कहर: दो घरों में लाखों की चोरी, ग्रामीणों में दहशत

कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मड़ौली गांव में बीती रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए नकदी और कीमती आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की इस दुस्साहसिक वारदात के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है, पहले भी आस-पास के कई गांवों में ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठ रहे हैं।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 11 August 2025, 10:45 AM IST
google-preferred

Kanpur Dehat: जिले के मंगलपुर थाना क्षेत्र स्थित मड़ौली गांव में बीती रात चोरों ने दो अलग-अलग घरों में घुसकर लाखों की नकदी और जेवरात चुरा लिए। गांव के लोग इस घटना के बाद से सहमे हुए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है।

रात में चोरों ने किया घर साफ

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, घटना रात करीब दो से तीन बजे के बीच की है, जब गांव के अधिकतर लोग गहरी नींद में थे। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने पहले गांव के निवासी रामप्रकाश के घर को निशाना बनाया। रामप्रकाश के अनुसार, चोर पीछे के दरवाजे से घर में घुसे और कमरे में रखी अलमारी को तोड़कर उसमें से लगभग तीन तोला सोना, आधा किलो चांदी और ₹50,000 नकद ले उड़े। इसके बाद चोर पास में ही रहने वाले सुरेश के घर में दाखिल हुए। वहां भी उन्होंने अलमारी और पेटियों को खंगाल डाला। सुरेश के घर से चोर ₹30,000 नकद और सोने की एक चेन के साथ-साथ चांदी की पायलें लेकर फरार हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस

सुबह जब ग्रामीणों की नींद खुली और उन्होंने दरवाजे टूटे देखे तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई। आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, लेकिन अभी तक किसी ठोस सुराग की पुष्टि नहीं हो पाई है।

ग्रामीणों में रोष और दहशत

इस वारदात से मड़ौली गांव के लोग डरे हुए हैं। गांव के बुजुर्गों और महिलाओं का कहना है कि रात में चैन से सोना मुश्किल हो गया है। गांव के ही एक निवासी रमेश ने बताया कि इससे पहले भी पास के गांव नकटौरा और खजुरी में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस अभी तक किसी भी मामले में चोरों को पकड़ नहीं पाई है।

पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल

लगातार हो रही चोरियों के बावजूद स्थानीय थाना प्रशासन की निष्क्रियता पर ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की है। कई लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस सिर्फ रिपोर्ट दर्ज कर खानापूर्ति करती है, लेकिन अपराधियों पर लगाम कसने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है।

थाना प्रभारी का बयान

मंगलपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक ने मीडिया को बताया कि चोरी की घटना की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज की तलाश की जा रही है और संदिग्धों से पूछताछ भी शुरू कर दी गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Location : 
  • Kanpur Dehat

Published : 
  • 11 August 2025, 10:45 AM IST