दबंगों ने सरकारी चक रोड पर किया कब्जा, वृद्ध महिला ने जिलाधिकारी से की शिकायत, जानें पूरा मामला

जिले में वृद्ध महिला सुखदेवी ने आज जिलाधिकारी कार्यालय में शिकायत दी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि गांव के दबंग रामबाबू और उनके पुत्र विशाल उर्फ राजा ने सरकारी चक रोड पर कब्जा कर लिया है और उस पर दुकान बना ली है। इसके अलावा, दुकान का छज्जा भी पीड़ित महिला के खेत की दिशा में फैलाया गया है। जिससे उसकी कृषि पर असर पड़ रहा है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 11 July 2025, 2:22 PM IST
google-preferred

Mainpuri News: मैनपुरी जिले के एलाऊ थाना क्षेत्र के गांव तारापुर की निवासी एक वृद्ध महिला सुखदेवी ने आज अवैध कब्जे के खिलाफ शिकायत लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में दस्तक दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, सुखदेवी ने आरोप लगाया कि गांव के दबंग रामबाबू और उनके पुत्र विशाल उर्फ राजा ने गांव के चक रोड पर कब्जा कर लिया है और सरकारी भूमि पर अवैध रूप से दुकान बना ली है।

दबंगों ने सरकारी चक रोड पर किया कब्जा

सुखदेवी ने जिलाधिकारी को दी अपनी शिकायत में बताया कि रामबाबू और उसका पुत्र विशाल उर्फ राजा बेहद दबंग किस्म के लोग हैं, जो बिना किसी डर के सरकारी चक रोड पर कब्जा कर चुके हैं। उन्होंने चक रोड पर अपनी दुकान बनाई है। जिससे गांव के लोगों के लिए रास्ता बंद हो गया है। इसके अलावा, पीड़ित महिला के खेत की दिशा में दुकान का अवैध छज्जा भी डाला गया है। जिससे उसकी खेती और सामान्य जीवन में खलल पड़ रहा है।

स्थानीय पुलिस ने किया था छज्जा हटाने का प्रयास

पीड़ित महिला ने पहले इस मामले की शिकायत स्थानीय थाने में दी थी, जहां पुलिस ने मौके पर जाकर दबंग आरोपियों को छज्जा हटाने की चेतावनी दी थी। हालांकि, पहले तो आरोपी दबंगों ने थाना अध्यक्ष की बात मानी, लेकिन फिर उन्होंने छज्जा हटाने से साफ मना कर दिया। इस पर पीड़ित महिला को यह लगा कि स्थानीय प्रशासन उचित कार्रवाई नहीं कर रहा है और इसलिए उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय का रुख किया।

शिकायत और प्रशासनिक कार्रवाई की मांग

सुखदेवी ने जिलाधिकारी कार्यालय में लिखित शिकायत दी और आरोप लगाया कि आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि चक रोड पर कब्जा करने वाले आरोपियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए और उनके द्वारा किए गए अवैध निर्माण को हटाया जाए।

जिलाधिकारी ने दी जांच के आदेश

सुखदेवी की शिकायत के बाद जिलाधिकारी कार्यालय ने तुरंत कार्रवाई की और एसडीएम/तहसीलदार भोगांव को प्रकरण की जांच करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी और अवैध कब्जे को हटाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।

Location : 

Published :